किरण राव ने बताया कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर पर हैं, जहां रिकवर कर रही हैं। किरण राव ने रविवार, 28 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से कई तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में किरण के अस्पताल के कमरे से बाहर का नजारा दिख रहा है, जबकि दूसरी तस्वीर में कमरे के अंदर ली गई उनकी सेल्फी है।
किरण राव के होंठ फूले, हो गई एलर्जी, शेयर कीं तस्वीरें
तस्वीर में किरण राव के होंठ थोड़े फूले हुए लग रहे हैं। किरण ने कैप्शन में बताया है कि यह एलर्जी की वजह से हुआ है। वहीं तीसरी तस्वीर में अस्पताल के आईडी टैग पर किरण राव का नाम दिख रहा है, जबकि आखिरी तस्वीर में वह अस्पताल में खाना खाते हुए नजर आ रही हैं।
किरण राव ने बताई अपेंडिक्स के ऑपरेशन की बात, दी हेल्थ अपडेट
किरण राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, ‘मैं तो साल 2026 में जमकर पार्टी करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, तभी मेरे अपेंडिक्स ने मुझे याद दिलाया कि मुझे थोड़ा स्लो हो जाना चाहिए, गहरी सांस लेनी चाहिए और शुक्रगुजार होना चाहिए। मॉडर्न मेडिसिन के लिए बहुत आभार जताती हूं। मुझे अब भी समझ नहीं आ रहा कि 12 मिमी डायमीटर का वह पूरा अपेंडिक्स 10.5 मिमी कैथेटर से कैसे निकल गया। शुक्र है मैं डॉक्टर नहीं हूं। मैं डॉ. कायोमर्ज कपाडिया और पूरी सर्जिकल टीम, सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल की बेहतरीन देखभाल, मेरे दोस्त और परिवार, जिन्होंने मेरे फूले हुए होंठों पर हंसने के लिए समय निकाला। यह एलर्जी की वजह से था। दुख की बात है कि अब वो सामान्य और पहले जैसे नहीं रहे।’
किरण के पूर्व पति आमिर खान गर्लफ्रेंड संग घूमने निकले
किरण राव ने आगे बताया कि उन्हें अस्पताल में डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह घर पर हैं। किरण ने बताया कि साल 2025 उनके लिए अच्छा रहा, और उम्मीद करती हैं कि आने वाला नया साल भी उनके लिए अच्छा रहे। वहीं, किरण के पूर्व पति आमिर खान हाल ही गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट, उनके बेटे और बहन-भांजी के साथ घूमने निकले और मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे।















