फिल्म रिलीज से पहले, वीर दास ने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर किया और मजाकिया अंदाज़ में बताया कि फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से ‘A’ सर्टिफिकेशन मिला है। यह उनका अब तक का पहला और अकेला ‘A’ है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग कल से खुलेंगी, क्योंकि फिल्म जल्द ही थिएटर में रिलीज होने वाली है।
‘ये अकेला A है जो मुझे कभी नहीं मिला है’
खबर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘नॉट अ गुड स्टूडेंट, ये अकेला A है जो मुझे कभी नहीं मिला है। #happypatel 16 जनवरी! एडवांस बुकिंग कल से खुल रही है!’
आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ ‘दिल्ली बेली’ के बाद दूसरी फिल्म
आमिर खान प्रोडक्शंस ने ‘लगान’, ‘तारे जमीन पर’, ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी असरदार और अलग सोच वाली फिल्मों के साथ हमेशा नए स्टैंडर्ड सेट किए हैं। इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए यह बैनर ‘हैप्पी पटेलः खतरनाक जासूस’ के लिए एक बार फिर मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास के साथ जुड़ रहा है। बता दें कि वीर दास अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं जिनमें ‘गो गोआ गॉन’, ‘बदमाश कंपनी’ और ‘दिल्ली बेली’ जैसी यादगार फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले वीर दास की यह आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ ‘दिल्ली बेली’ के बाद दूसरी फिल्म है, जिससे यह प्रोजेक्ट बैनर की सबसे ज़्यादा चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है।
‘हैप्पी पटेल’ कब हो रही रिलीज
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘हैप्पी पटेल’ का निर्देशन वीर दास कर रहे हैं और यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।














