भारत ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी
बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड 36.2 ओवर में 135 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। भारत के लिए आरएस एम्ब्रिश ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। 3 विकेट हेनिल पटेल ने लिए। 1-1 विकेट खिलन पटेल, मोहम्मद इनान और कनिष्क चौहान ने लिए। न्यूजीलैंड के लिए माइकल सैमसन ने नाबाद 37 रन बनाए। सेलविन जिम संजय ने 28 रन बनाए। जैकब जेम्स कॉटर ने 23 रन बनाए।














