• Technology
  • आ गया ऐसा WiFi राउटर जो देगा 10Gbps की इंटरनेट स्‍पीड, बड़े घर में मिलेगा फुल नेटवर्क

    TP Link Archer BE670 : ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन भले किसी कंपनी का हो, लेकिन आपके घर में आने वाली इंटरनेट स्‍पीड का दरोमदार एक वाई-फाई राउटर के कंधों पर होता है। जानी-मानी कंपनी टीपी लिंक ने ऐसा राउटर उतार दिया है, जिससे 10Gbps की इंटरनेट स्‍पीड हासिल की जा सकती है। इसका नाम TP-Link Archer BE670


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 12, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    TP Link Archer BE670 : ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन भले किसी कंपनी का हो, लेकिन आपके घर में आने वाली इंटरनेट स्‍पीड का दरोमदार एक वाई-फाई राउटर के कंधों पर होता है। जानी-मानी कंपनी टीपी लिंक ने ऐसा राउटर उतार दिया है, जिससे 10Gbps की इंटरनेट स्‍पीड हासिल की जा सकती है। इसका नाम TP-Link Archer BE670 है जो नया वाईफाई 7 राउटर है और कई एडवांस फीचर्स के साथ लाया गया है। 6GHz बैंड को सपोर्ट करने वाला यह राउटर मैक्‍स‍िमम 5,765 Mbps की डेटा स्‍पीड ऑफर करता है, लेकिन लैन केबल को जब इससे कनेक्‍ट किया जाता है तो मैक्‍सिमम स्‍पीड 10जीबीपीएस तक पहुंच सकती है।

    TP Link Archer BE670 के टेक्‍न‍िकल फीचर्स

    सपोर्ट 6GHz, 5GHz और 2.4GHz बैंड
    डेटा स्‍पीड मैक्‍सि‍मम 5,765 Mbps
    ईथरनेट पोर्ट की संख्‍या 5
    WAN और LAN पोर्ट 10 Gbps और 2.5 Gbps पोर्ट

    TP Link Archer BE670 की प्रमुख खूबियां

    जैसाकि हमने बताया यह कंपनी का लेटेस्‍ट वाईफाई 7 राउटर है। यह 6GHz, 5GHz और 2.4GHz बैंड को सपोर्ट करता है। 6 गीगाहर्त्‍ज में 5765 एमबीपीएस की मैक्‍स‍िमम स्‍पीड मिलती है। 5 गीगाहर्त्‍ज में भी यही ट्रांसफर स्‍पीड हासिल की जा सकती है। 2.4GHz कनेक्‍शन पर मैक्‍स‍िमम स्‍पीड 688 एमबीपीएस की मिल जाती है।

    बड़े घर में मिलेंगे अच्‍छे नेटवर्क

    टीपी लिंक के अनुसार, इस राउटर के बड़े घर जो तीन बेडरूम वाले होते हैं, उनके लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 6 एंटीना लगे हैं। कुल 5 ईथनेट पोर्ट दिए गए हैं। जिस 10 जीबीपीएस इंटरनेट स्‍पीड की बात हमने बताई, उसके लिए राउटर में अलग से पोर्ट है। WAN या LAN केबल के जरिए यह इंटरनेट स्‍पीड हासिल की जा सकती है।

    कीमत

    यह राउटर अभी भारत से बाहर आया है। इसकी ऑनलाइन कीमत 299 डॉलर यानी करीब 27 हजार रुपये है। भारत में 6 गीगाहर्त्‍ज स्‍पेक्‍ट्रम बैंड को लेकर अभी स्‍थि‍त‍ि स्‍पष्‍ट नहीं है। ऐसे में कहना मुश्किल होगा कि तकनीक की दुनिया में आया यह गैजेट भारत में कबतक पहुंचेगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।