• National
  • इंटरव्यू: बचपन से ही वर्दी पहनने का था सपना, दादा-पिता भी आर्मी में रहे; पढ़िए असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला से खास बातचीत

    नई दिल्ली: सीआरपीएफ की महिला असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला इस बार गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर इतिहास रचने जा रही हैं। 26 वर्षीय सिमरन इस बार मेल कंटिंजेंट का नेतृत्व करेंगी। इससे पहले ना केवल सीआरपीएफ में बल्कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में शामिल बीएसएफ, असम राइफल्स, आईटीबीपी और सीआईएसएफ समेत तमाम सीएपीएफ


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: सीआरपीएफ की महिला असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला इस बार गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर इतिहास रचने जा रही हैं। 26 वर्षीय सिमरन इस बार मेल कंटिंजेंट का नेतृत्व करेंगी। इससे पहले ना केवल सीआरपीएफ में बल्कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में शामिल बीएसएफ, असम राइफल्स, आईटीबीपी और सीआईएसएफ समेत तमाम सीएपीएफ में 26 जनवरी के दिन कर्तव्य पथ पर मेल कंटिंजेंट की कमांडर कोई महिला अफसर नहीं बनी हैं। इन सब के बीच असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला ने आज़ाद हिन्द से खास बातचीत की हैं। उन्होंने अपनी सफलता की पूरी कहानी साझा किया है। उन्होंने परिवार से लेकर एजुकेशन बैकग्राउंड को भी बताया है।

    पिता और दादा भी आर्मी में रहे

    आज़ाद हिन्द से खास बातचीत में सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला ने बताया कि उनके परिवार से वह तीसरी पीढ़ी हैं। जिन्हें सीआरपीएफ के रूप में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। उनसे पहले उनके दादा जी तीरथ राम चौधरी भी आर्मी में सूबेदार रहे और पिता विनोद कुमार चौधरी भी आर्मी से रिटायर हैं। अब वह अपने घर की थर्ड जनरेशन हैं। जो वर्दी में आईं हैं। अपने दादा और पिता को वर्दी में देख-देखकर बचपन से उन्हें भी वर्दी पहनने का सपना था। वह कश्मीर के नौशेरा की रहने वाली हैं। जो की पाकिस्तान बॉर्डर से करीब 10 किलोमीटर दूर है। यहां कभी भी पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी कर दी जाती है।

    अपने परिवार से वर्दी पहनने का सपना देखा

    दुश्मन को जवाब देने और अपने परिवार से वर्दी पहनने का सपना देख उन्होंने 2021 में यूपीएससी का एग्जाम दिया। पहले ही प्रयास में वह सफल हो गईं और उनकी रैंक एआईआर-82 रही। जनवरी, 2024 में उन्होंने सीआरपीएफ को जाइन किया और छह मार्च 2025 को वह ट्रेनिंग लेकर पास आउट हुईं। ट्रेनिंग के दौरान तीन बेस्ट ट्रॉफी में उनके नाम दो बेस्ट ट्रॉफी भी रहीं। बचपन से ही वह पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले लॉयन ऑफ नौशेरा नाम से ख्याति प्राप्त महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान से बहुत प्रभावित थीं।

    पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की बस्तरिया बटालियन में हुईं

    आज़ाद हिन्द को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की बस्तरिया बटालियन में हुईं। जहां नक्सलियों के खिलाफ होने वाले एक्शनों में भी वह शामिल रहती हैं। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के दिन दिल्ली में कर्तव्य पथ पर सीआरपीएफ मेल कंटिंजेंट की पहली महिला कमांडर बनकर बहुत गर्व महसूस कर रही हैं। उन्हें पूरी सीआरपीएफ का भरपूर साथ मिल रहा है। इसके लिए वह आठ दिसंबर से अब तक हर दिन आठ से दस घंटे तक प्रैक्टिस कर रही हैं। इसमें सुबह कर्तव्य पथ पर प्रैक्टिस करना भी शामिल है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।