घर की जिम्मेदारियों के बावजूद माही मदरहूड और अपने काम के बीच बखूबी तालमेल बिठा रही हैं। माही विज ने आगे कहा, ‘शुरुआत में मुझे मां होने के नाते वैसी चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि पहले कोई आउटडोर शूट नहीं था। लेकिन जब मैं 10 दिनों के लिए लखनऊ में थी और मेरी बेटी जय के साथ जापान से वापस आई हुई थी, तो वह घर आकर मुझे ढूंढ रही थी, क्योंकि वह चाहती थी कि उसकी मम्मा उसे स्कूल के लिए तैयार करें। वह पल मेरे लिए काफी भावुक कर देने वाला था।’
‘टीवी इंडस्ट्री की स्थिति वही’
जब उनसे टीवी इंडस्ट्री में आए बदलावों के बारे में पूछा गया, तो माही ने कहा कि यहां काम कर रहे लोगों के लिए स्थिति आज भी पहले जैसी ही है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक काफी महत्वपूर्ण बदलाव की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, ‘टेलीविजन इंडस्ट्री में ज्यादा कुछ नहीं बदला है, चाहे वह काम के घंटे हों या हफ्ते में छुट्टी न मिलना। जो एक चीज अब बदल गई है, वह यह है कि ज्यादातर कास्टिंग अब सोशल मीडिया फॉलोअर्स के आधार पर की जाती है और भगवान की दया से मेरे अच्छे-खासे फॉलोअर्स हैं। हालांकि मैंने हाल ही में ऐक्ट्रेस संध्या मृदुल का एक विडियो देखा जिसमें उन्होंने शिकायत की कि सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर्स कम होने के कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा। यह वाकई दुखद है।’
‘मनोरंजन के साधन अब कई’
आज के समय में OTT के आने से टेलीविजन पर पड़ रहे असर के बारे में माही कहती हैं कि आज मनोरंजन के साधन बढ़ गए हैं जिसका असर कहीं न कहीं टीवी शोज़ पर पड़ा है। वह कहती हैं, ‘आज समस्या यह है कि पहले टेलीविजन चैनल आपस में मुकाबला करते थे और शोज़ फिर भी टिक जाते थे और अच्छा करते थे। हालांकि, अब विकल्प बहुत ज्यादा हैं, खासकर OTT और मोबाइल पर छोटी रील्स के रूप में, जबकि पहले लोगों का टीवी देखने का एक रूटीन होता था। मनोरंजन के साधन बहुत हैं और समय बंटा हुआ है, इसलिए शोज देखने का अटेंशन स्पैन कम हो गया है।’














