ईरानी सेना प्रमुख ने दी चेतावनी
ईरानी सेना के कमांडर-इन-चीफ अमीर हातेमी ने कहा कि उनका देश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के विरोध प्रदर्शनों के बारे में दिए गए बयानों को “खतरा” मानता है। उन्होंने कहा कि ईरान उनके बयानों का जवाब दिए बगैर इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। फार्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, हातेमी ने कहा, “इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान दुश्मन की ईरानी राष्ट्र के खिलाफ बयानबाजी में इस बढ़ोतरी को एक खतरा मानता है, और हम ऐसी स्थिति बर्दाश्त नहीं करेंगे जिसमें यह बिना किसी जवाब के जारी रहे।” हातेमी ने चेतावनी दी कि अगर “दुश्मन कोई गलती करता है,” तो ईरान की प्रतिक्रिया जून में ईरान और इजरायल के बीच 12-दिवसीय युद्ध के दौरान की तुलना में “अधिक मजबूत” होगी।
ट्रंप और नेतन्याहू ने क्या कहा था
ईरानी सेना प्रमुख का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उन धमकियों के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर ईरान सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों की हत्याएं करता है तो अमेरिका इसके खिलाफ कार्रवाई करेगा। वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रदर्शन कर रहे ईरानी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि “यह वह क्षण हो सकता है जब वे अपना भाग्य अपने हाथों में लें।”
ईरान ने इजरायली जासूस को फांसी पर लटकाया
ईरान की सरकारी मीडिया ने बुधवार को बताया कि तेहरान ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के दोषी एक और व्यक्ति को फांसी दे दी है। IRNA न्यूज एजेंसी के अनुसार, अली अरदस्तानी नाम के इस व्यक्ति ने क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान के बदले मोसाद एजेंटों को संवेदनशील जानकारी दी थी। ईरानी मीडिया ने कहा कि उसने “विशेष स्थानों” के वीडियो और तस्वीरें दी की थीं और बदले में लाखों डॉलर और ब्रिटेन का वीजा मिलने की उम्मीद थी।














