बता दें कि इंडियाज गॉट टैलेंट के 11वें सीजन को हर्ष लिंबाचिया ने होस्ट किया जिसके जज रहे मलाइका अरोड़ा, नवजोत सिंह सिद्धू और शान। इस शो का फिनाले बेहद रोमांचक रहा। टॉप 7 फाइनलिस्ट थे – वी कंपनी, आकाश और अभिषेक, नेपाल टाइगर्स, क्लासिक क्वींस, अमेजिंग अप्सरा, विक्की कृष्णा और कैलिबॉयज। सभी ने डांस, स्टंट और एक्रोबैटिक्स जैसे अलग-अलग हुनर दिखाए। कोलकाता की ऑल-गर्ल्स डांस टीम द अमेजिंग अप्सरा विजेता बनी।
इमरान हाशमी के साथ मलाइका अरोड़ा स्टेज पर पहुंचीं
इमरान हाशमी अपनी आगामी वेब सीरीज़ ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ के प्रमोशन के लिए ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ में बतौर गेस्ट के रूप में नजर आए। शो के सेट पर अचानक माहौल तब बदल गया जब इमरान हाशमी के साथ मलाइका अरोड़ा स्टेज पर पहुंचीं। ‘भीगे होंठ तेरे’ गाने का जादू फिर से बिखेर दिया और दोनों सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस पल का एक वीडियो ऑनलाइन खूब वायरल हो रहा है और मलाइका ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी शेयर किया है।
लोगों ने कहा- अक्खा बॉलीवुड एक तरफ, इमरान हाशमी एक तरफ
इमरान इस दौरान काफी कॉन्फिडेंट नजर आए और मलाइका ने भी इस गाने के लिए काफी संजीदगी से उनकी प्रेमिका का रोल निभाया। दोनों के परफॉर्मेंस को देखकर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है। वहीं कुछ लोगों ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की लाइन कही है- अक्खा बॉलीवुड एक तरफ, इमरान हाशमी एक तरफ।
जनवरी के अंत में रिलीज होने वाली है सीरीज
इमरान का ये शो नेटफ्लिक्स पर जनवरी के अंत में रिलीज होने वाली है। ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ एक ऐसी क्राइम थ्रिलर है जो दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाती है जहां सूटकेसों में बंद रहस्य हैं जो एयरपोर्ट पर इधर-उधर घूमते हैं। इमरान इस में सुपरिटेंडेंट अर्जुन मीना का किरदार निभा रहे हैं, जो एक तेज दिमाग वाला अधिकारी है। अर्जुन मीना अपनी टीम के साथ मिलकर तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करता है।
इमरान हाशमी के अलावा शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू
इस सीरीज में इमरान हाशमी के अलावा शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और जोया अफरोज हैं। इसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 14 जनवरी, 2026 को होगा।














