रोहित शर्मा हुए हैरान
यह घटना मैच के 28वें ओवर में हुई जब रोहित ने मिड-विकेट पर डाइव लगाकर एक शानदार कैच रोका। इस पर सिराज और गिल ने रोहित को हाई-फाइव दिया जिससे रोहित थोड़े आश्चर्यचकित दिखे। उन्होंने अपने हाथों को फैलाकर जैसे कहा, ‘इसमें क्या बड़ी बात है? मैं अभी भी 38 साल का हूं और फिट हूं!’
न्यूजीलैंड की पारी के 28वें ओवर की पहली गेंद पर डेरिल मिचेल ने मोहम्मद सिराज की गेंद को मिड-विकेट की ओर मारा। रोहित शर्मा ने फुर्ती दिखाते हुए डाइव लगाकर गेंद को रोका। इस शानदार फील्डिंग पर सिराज और गिल ने रोहित की खूब तारीफ की। रोहित की प्रतिक्रिया देखने लायक थी, वह जैसे कह रहे थे कि यह कोई बड़ी बात नहीं है।
फिर सिराज ने झटका विकेट
इसी ओवर में मोहम्मद सिराज ने विल यंग को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। मैच से पहले, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को उनके क्रिकेट में योगदान के लिए सम्मानित किया था। यह ध्यान देने योग्य है कि रोहित और कोहली फिलहाल सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेल रहे हैं।
मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 का स्कोर बनाया था। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। उनके सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (56) और हेनरी निकोल्स (62) ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े। हर्षित राणा ने इन दोनों को आउट करके भारत को मैच में वापस लाया। हालांकि, डेरिल मिचेल के 84 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड 300 का आंकड़ा छूने में सफल रहा।













