आईसीसी ने कोलकाता की पिच को बताया संतोषजनक
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने कोलकाता की पिच को संतोषजनक बताया है। बता दें कि यह टेस्ट 14 से 16 नवंबर तक चला था। इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिली थी। पूरे मैच में 22 विकेट स्पिनर्स ने ली थीं। साउथ अफ्रीका के साइमन हार्मर ने दोनों पारी मिलाकर 8 विकेट लिए थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
हाल ही में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का चौथा टेस्ट हुआ था। यह टेस्ट सिर्फ 2 दिन के अंदर ही समाप्त हो गया था। मेहमान टीम इंग्लैंड ने 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। आईसीसी के मैच रेफरी जैफ क्रो ने इस पिच को असंतोषजनक बताया और साथ ही एमसीजी को एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया।
कुछ ऐसा रहा था भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कोलकाता में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। ऐसे में साउथ अफ्रीका पहली पारी में 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत ने इसके जवाब में पहली पारी में 189 रन बनाए और 30 रन की लीड हासिक की। इसके बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत को 124 रन का टारगेट दिया। टीम इंडिया सिर्फ 93 रन पर ही ऑल आउट हो गई।















