ईरान के खिलाफ बरसे हर्बयार मरी
शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी एक बयान में हर्बयार मरी ने लिखा, ‘कल IOB (ईरानी कब्जे वाले बलूचिस्तान) के कई शहरों जैसे जाहेदान, चाबहार, ईरानशहर और कोनार्क में ईरान की IRGC ने बलूच नागरिकों पर हमला किया। बलूच लोग अब इसे और बर्दाश्त नहीं करेंगे। कब्जा करने वाले हमारे साथ जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, अब समय आ गया है कि हम भी उन्हें उसी भाषा में जवाब दें। तभी वे समझेंगे।’
आजाद बलूचिस्तान के लिए भरी हुंकार
मरी ने कहा कि उसी भाषा में बाद करने से हमें आजाद और स्वतंत्र बलूचिस्तान मिलेगा। उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि हम ईरान और पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान और दूसरे कब्जे वाले देशों की आधुनिक गुलामी और कब्जे को खत्म करें। मरी ने कहा कि दुनिया में बलूच लोगों के दुख और दर्द को बहुत लंबे समय तक नजरअंदाज किया है। अब और इंतजार नहीं, अब समय आ गया है कि बलूच खुद को एकजट करें।
बलूच नेताओं ने बयान का किया स्वागत
बलूचिस्तान की आजादी के लिए लड़ रहे बलूच नेताओं ने मरी के बयान का स्वागत किया है। मीर यार बलूच ने एक्स पर लिखा, आज हम सबसे शक्तिशाली बलूच नेता और फ्री बलूच मूवमेंट के अध्यक्ष हर्बयार मरी के सैद्धांतिक और दूरदर्शी बयान की तारीफ करते हैं। मीर यार ने कहा कि मरी के बयान ने बलूच, कुर्द और दूसरी जातियों के खिलाफ ईरान की क्रूरता को उजागर किया और बलूच लोगों से अपनी आजादी के लिए एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया।
इसके साथ ही मार यार बलूच ने ईरान के लोगों को मदद की घोषणा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। बलूचिस्तान गणराज्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस बात का स्वागत करता है कि ‘अमेरिका मदद के लिए तैयार है। ईरान आजादी की ओर देख रहा है।’














