अली खामेनेई ने अलग-अलग शहरों से आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हालिया दंगा एक अमेरिकी साजिश थी। अमेरिका का मकसद ईरान को हड़पना है और उसी के लिए ये सब किया जा रहा है। तेहरान को खत्म करने के लिए अमेरिकियों ने प्लान बनाया और काम किया लेकिन ईरान के लोगों ने उनकी साजिश को खत्म कर दिया।’
नुकसान के जिम्मेदार ट्रंप: खामेनेई
अली खामेनेई ने कहा कि हम ईरान में हालिया दिनों में हुए जान-माल के नुकसान और अराजकता के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दोषी पाते हैं। उनकी साजिश की वजह से यहां कई दिनों तक लोगों को परेशानी हुई और कई लोगों की जानें गईं। खामेनेई ने इस दौरान शासन का साथ देने के लिए ईरानी लोगों का शुक्रिया भी किया।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई लगातार अमेरिका पर आक्रामक दिखे हैं। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप की ईरान में दखल की धमकी पर उन्होंने कहा था कि तेहरान किसी दबाव के आगे पीछे नहीं झुकेगा। खामेनेई ने ट्रंप को धमकी देते हुए कहा था कि अगर अमेरिका की ओर से कोई हरकत होती है तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।
ईरान-अमेरिका तनाव
ईरान में बीते साल के आखिर में महंगाई और करेंसी में गिरावट के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। इन प्रदर्शनों ने जल्दी ही सरकार विरोध का रूप ले लिया। प्रदर्शनों के शुरू होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इनमें दखल देने की बात कही। इस पर ईरानी शासन ने सख्त एतराज जताया और इस पूरे विरोध के पीछे अमेरिका और इजरायल का हाथ होने का दावा किया।
ईरान में करीब तीन हफ्ते चले विरोध प्रदर्शन अब थमते नजर आ रहे हैं। ईरान में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो अब किसी बड़े प्रदर्शन की जानकारी नहीं मिल रही है। दूसरी ओर अमेरिका और ईरान में तनातनी थमती नहीं दिख रही है। अमेरिकी नेता ट्रंप और ईरानी नेता खामेनेई लगातार आक्रामक बयानबाजी कर रहे हैं।













