इस इवेंट में एंट्री से पहले सनी देओल ने अपनी इन दोनों बहनों ईशा और अहाना के साथ पपाराजी के साथ पोज़ भी दिया। सनी दोनों बहनों के साथ जहां बीच में खड़े दिखे वहीं ईशा और अहाना अपने बड़े भाई के साथ इतराती हुई दिखीं। सनी ने दोनों बहनों के कंधे पर हाथ रखकर पोज़ दिया और पापा धर्मेंद्र के निधन के बाद ये पहला मौका था जब सभी यूं पब्लिकली साथ नजर आए।
ईशा ने कहा- बॉर्डर 2 अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर देखिए
ईशा देओल ने सनी देओल और अहाना के साथ ‘बॉर्डर 2’ देखने के बाद उन्हें बधाई दी। ईशा देओल ने ‘बॉर्डर 2’ का रिव्यू किया और भाई सनी देओल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘आप बेस्ट हैं’। ईशा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर सनी देओल के साथ अपनी और अहाना की तस्वीर शेयर की। ईशा ने लिखा, ‘गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि हमारे पापा को प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है और बॉर्डर 2 अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर देखिए। हमने कल रात फिल्म देखी। सनी देओल आप बेस्ट हैं।’
ईशा के पोस्ट पर बॉबी देओल का रिएक्शन
ईशा ने सनी के अलावा अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के अलावा निधि दत्ता को भी बधाई देते हुए उनके काम को शानदार कहा और लिखा- सलाम। इस पोस्ट पर बॉबी देओल ने भी रिएक्ट किया है और ढेर सारी हार्ट इमोजी शेयर की है। फैन्स ने भाई-बहन की इस बॉन्डिंग पर खूब सारा प्यार बरसाया है।
य़े तस्वीर कइयों के लिए है करारा जवाब
ईशा की ये तस्वीर केवल स्क्रीनिंग की झलक नहीं बल्कि उन लोगों के लिए एक जवाब भी है जो उनके पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद दोनों परिवार द्वारा आयोजित अलग-अलग प्रार्थना सभा को लेकर कॉमेंट कर रहे थे। ये तस्वीर इस बात का सबूत है कि इनके बीच की बॉन्डिंग काफी मजबूत है।














