ईशा मालवीय ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर एक वॉइस नोट शेयर किया है। जिसमें ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ के बारे में बताया है। उन्होंने रिप्लेसमेंट की खबरों को सिरे से खारिज किया है और कहा, ‘गायज इतना टेंशन मत लो। लाफ्टर शेफ्स वाली न्यूज के बाद। कोई किसी को रिप्लेस नहीं करता है। कोई रिप्लेस नहीं हुआ है।’
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ को ईशा मालवीय ने क्यों छोड़ा?
ईशा ने आगे बताया कि वह ‘लाफ्टर शेफ्स’ छोड़ रही हैं क्योंकि शो की डेट्स के साथ उनकी डेट्स मैच नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास दूसरे प्रोजेक्ट हैं और उसी वजह से मैं नहीं कर पा रही।’ एक्ट्रेस ने कहा कि जिस प्रोजेक्ट के लिए वह ये कुकिंग शो छोड़ रही हैं, वो इंस्ट्री में में उनका ‘पहला बड़ा कदम’ हो सकता है। उन्होंने फैंस से सपोर्ट करने के लिए कहा है।
बॉलीवुड फिल्म में ईशा मालवीय?
एक्ट्रेस ने तो बताया नहीं, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि वह बॉलीवुड फिल्म करने वाली हैं और उसकी ही शूटिंग शुरू करेंगी। हालांकि अभी उससे जुड़ी सभी चीजें सीक्रेट रखी गई हैं। खुलासा नहीं किया गया है। न्यूज एजेंसी IANS ने सोर्स के हवाले से बताया है कि वह एक बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग करने वाली हैं। अगर सब ठीक रहा तो ये उनकी पहली बड़ी बॉलीवुड मूवी हो सकती है।














