रोहित ने इंग्लैंड के लिए क्या कहा?
रोहित शर्मा ने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में खेलना सबसे मुश्किल है, आप इंग्लैंड से पूछ सकते हो।’
इंग्लैंड की टीम ने पर्थ और ब्रिस्बेन में खेले गए पहले दो टेस्ट मैच 8-8 विकेट से गंवा दिए। ये दोनों मैच तीन दिनों से भी कम समय में खत्म हो गए। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया। इसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी। हालांकि इसके बाद भी बेन स्टोक्स की टीम को आखिरी दिन 82 रनों से हार झेलनी पड़ी।
ऑस्ट्रेलिया में रोहित भी टेस्ट में फेल रहे
रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर 2024 तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसी दौरे पर फेल रहने के बाद रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन 19 पारियों में सिर्फ 439 रन ही बना पाए। हालांकि वनडे में ऑस्ट्रेलिया में रोहित का रिकॉर्ड दमदार है। वह ऑस्ट्रेलिया में 1000 से ज्यादा वनडे रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया में वनडे में उनसे ज्यादा रन सिर्फ विव रिचर्ड्स और डेसमंड हेन्स के नाम हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज भी हैं।















