• Technology
  • उन दिनों में कम होगी महिलाओं की दिक्कत, आ गया खास डिवाइस, ऐंठन-थकान और ज्यादा ब्लीडिंग से मिलेगा छुटकारा

    CES 2026 में दिग्गज कंपनियां एक से एक दमदार प्रोडक्ट पेश कर रही हैं। स्पार्क बायोमेडिकल ने साल के सबसे बड़े टेक इवेंट्स में से एक में अपना नया वियरेबल डिवाइस ‘ ओमबॉडी ‘ ( OhmBody ) पेश किया है। यह डिवाइस महिलाओं के लिए बहुत लाभकारी है। यह डिवाइस महिलाओं में मेंस्ट्रुएशन (पीरिड्स) के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 7, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    CES 2026 में दिग्गज कंपनियां एक से एक दमदार प्रोडक्ट पेश कर रही हैं। स्पार्क बायोमेडिकल ने साल के सबसे बड़े टेक इवेंट्स में से एक में अपना नया वियरेबल डिवाइस ‘ ओमबॉडी ‘ ( OhmBody ) पेश किया है। यह डिवाइस महिलाओं के लिए बहुत लाभकारी है। यह डिवाइस महिलाओं में मेंस्ट्रुएशन (पीरिड्स) के दौरान होने वाले हैवी ब्लड फ्लो को कम करने में मदद करता है। इस डिवाइस की मदद से मासिक धर्म के दौरान हैवी ब्लड फ्लो को बिना दवाओं के कम किया जा सकता है। ये दवाओं या हार्मोन के बजाय नर्व स्टिमुलेशन का उपयोग करता है। ओमबॉडी में स्पार्क बायोमेडिकल ने अपनी बायोइलेक्ट्रॉनिक मेडिसिन रिसर्च का इस्तेमाल किया है। यह एक वेलनेस वियरेबल डिवाइस है। कंपनी का कहना है कि डिवाइस महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान आराम देगा।

    ट्रांसक्यूटेनियस ऑरिकुलर न्यूरोस्टिमुलेशन” तकनीक का उपयोग करता है डिवाइस

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओमबॉडी डिवाइस का काम कानों के आसपास की खास नसों को उत्तेजित (स्टिमुलेट) करना है। कैथरीन रेल ने CES 2026 में बताया कि यह डिवाइस “ट्रांसक्यूटेनियस ऑरिकुलर न्यूरोस्टिमुलेशन” तकनीक का उपयोग करता है। इसमें “वेगस और ट्राइजेमिनल नसों” को उत्तेजित किया जाता है। स्पार्क बायोमेडिकल के अनुसार, यह उत्तेजना नर्वस सिस्टम को कंट्रोल करती है और ब्लड फ्लो को प्रभावित करती है। यह प्लीहा (spleen) में प्लेटलेट्स को एक्टिव करके रक्तस्राव (बल्ड फ्लो) को कम करती है।

    बल्क फ्लो में आई 50 प्रतिशत की कमी

    कंपनी ने हाल ही में इंसानों पर हुए इसके ट्रायल का डेटा को भी पब्लिश किया है। रेल ने कहा, “हमने इस साल फ्रंटियर्स (Frontiers) में अपनी रिसर्च को पब्लिश किया है। इस पायलट रिसर्च में 16 लोग शामिल थे। इनमें वॉन विलेब्रांड रोग (von Willebrand Disease) वाली महिलाएं और भारी मासिक रक्तस्राव (ब्लड फ्लो) वाली महिलाएं थीं। मासिक धर्म के दौरान हर दिन ओमबॉडी वियरेबल का उपयोग करने वाली प्रतिभागियों ने मासिक रक्तस्राव में 50 प्रतिशत से अधिक की कमी देखी। साथ ही, उनके मासिक धर्म की अवधि लगभग 20 प्रतिशत कम हो गई। ऐंठन, थकान में भी सुधार देखने को मिला। स्पार्क बायोमेडिकल अभी भी अपने क्लिनिकल काम को जारी रखे हुए है। ओमबॉडी को अभी तक एफडीए (FDA) से मंजूरी नहीं मिली है। कंपनी का कहना है कि वे इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

    स्पार्क बायोमेडिकल भविष्य में बिजनेस के तौर पर भी अवसरों को देख रहा है। रेल ने कहा, “अगले तीन से पांच वर्षों में हम साझेदारी के माध्यम से बहुत सारे ऐसे अवसर देखते हैं। कंपनी अधिक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर विस्तार करने का विचार कर रही है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।