T20 World Cup Row: ‘मोटा रेवेन्यू खो दोगे’ बांग्लादेश क्रिकेट के पूर्व सेक्रेटरी की चेतावनी, भारत को दिया समर्थन
‘एक क्रिकेटर को हटाने से बांग्लादेश में हालात कैसे सुधरेंगे?’
उमर अब्दुल्ला ने इसे लेकर बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया उस समय दी, जब एक ऑफिशियल मीटिंग से इतर मीडिया ने उनसे इसे लेकर सवाल पूछा है। अब्दुल्ला ने कहा कि वे यह समझ नहीं पा रहे एक क्रिकेटर को हटाने से बांग्लादेश में हालात कैसे सुधरेंगे या कैसे द्विपक्षीय संबंध सुधर जाएंगे? उन्होंने कहा,’उस बेचारे खिलाड़ी की क्या गलती है? उसकी टीम भी उसे हटाना नहीं चाहती थी। वह वापस नहीं जाना चाहता था और खेलना चाहता था। दबाव में उसे हटाया गया है।’
T20 World Cup 2026: आईसीसी ने बांग्लादेश को दिया 440 वोल्ट का करंट, भारत से बाहर मैच शिफ्ट करने की मांग ठुकराई
‘बांग्लादेश हमारे देश में आतंकवाद नहीं फैला रहा’
अब्दुल्ला ने आगे कहा,’मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के साथ संबंध बेहद खराब हैं, लेकिन बांग्लादेश के लोगों ने हमारे साथ क्या किया है? हमारे संबंध बांग्लादेश के लोगों के साथ सही थे और अब भी सही हैं। बांग्लादेश ने हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। वो हमारे देश में आतंकवाद नहीं फैला रहा है। अब हमने उसके एक खिलाड़ी को वापस भेज दिया है।’ अब्दुल्ला ने इसे लेकर चिंता जताई है।
मुस्तफिजुर रहमान को पाकिस्तान में IPL के नुकसान की होगी भरपाई? ‘भिखारिस्तान’ की औकात तो देख लीजिए
खेल और राजनीति को अलग-अलग रखने की अपील
अब्दुल्ला ने खेल और राजनीति को अलग-अलग रखने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकारों को राजनीतिक घटनाओं का विरोध करते समय संयम के साथ प्रतिक्रिया देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के आने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर व्यापक प्रभाव होंगे। बांग्लादेश के लोग अब कह रहे हैं कि हम खेलने के लिए भारत नहीं आ सकते हैं। वे कह रहे हैं कि हमारे मैच कहीं और कराए जाएं। इससे मामला और बिगड़ने जा रहा है।













