• Sports
  • ‘उस बेचारे खिलाड़ी की क्या गलती है?’ मुस्तफिजुर रहमान के IPL विवाद पर उमर अब्दुल्ला ने उठाया सवाल

    श्रीनगर: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर करने के फैसले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक लेवल पर जो हो रहा है, उसमें इस बेचारे खिलाड़ी की क्या गलती है? उन्होंने मोदी सरकार का


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 7, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    श्रीनगर: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर करने के फैसले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक लेवल पर जो हो रहा है, उसमें इस बेचारे खिलाड़ी की क्या गलती है? उन्होंने मोदी सरकार का नाम लिए बिना अपरोक्ष रूप से उसे सलाह दी है कि सरकारों को राजनीतिक घटनाक्रमों पर विरोध जताते समय संयम के साथ प्रतिक्रिया देनी चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश को भारत का घनिष्ठ मित्र बताते हुए उसके साथ संबंध खराब होने पर चिंता जताई है। मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर टीम ने उन्हें IPL 2026 की टीम से रिलीज कर दिया है। बीसीसीआई ने यह निर्देश दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनयिक तनाव और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बर्बर हिंसा से भारत में भड़की जनभावनाओं को देखते हुए दिया था।

    T20 World Cup Row: ‘मोटा रेवेन्यू खो दोगे’ बांग्लादेश क्रिकेट के पूर्व सेक्रेटरी की चेतावनी, भारत को दिया समर्थन

    ‘एक क्रिकेटर को हटाने से बांग्लादेश में हालात कैसे सुधरेंगे?’

    उमर अब्दुल्ला ने इसे लेकर बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया उस समय दी, जब एक ऑफिशियल मीटिंग से इतर मीडिया ने उनसे इसे लेकर सवाल पूछा है। अब्दुल्ला ने कहा कि वे यह समझ नहीं पा रहे एक क्रिकेटर को हटाने से बांग्लादेश में हालात कैसे सुधरेंगे या कैसे द्विपक्षीय संबंध सुधर जाएंगे? उन्होंने कहा,’उस बेचारे खिलाड़ी की क्या गलती है? उसकी टीम भी उसे हटाना नहीं चाहती थी। वह वापस नहीं जाना चाहता था और खेलना चाहता था। दबाव में उसे हटाया गया है।’

    T20 World Cup 2026: आईसीसी ने बांग्लादेश को दिया 440 वोल्ट का करंट, भारत से बाहर मैच शिफ्ट करने की मांग ठुकराई

    ‘बांग्लादेश हमारे देश में आतंकवाद नहीं फैला रहा’

    अब्दुल्ला ने आगे कहा,’मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के साथ संबंध बेहद खराब हैं, लेकिन बांग्लादेश के लोगों ने हमारे साथ क्या किया है? हमारे संबंध बांग्लादेश के लोगों के साथ सही थे और अब भी सही हैं। बांग्लादेश ने हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। वो हमारे देश में आतंकवाद नहीं फैला रहा है। अब हमने उसके एक खिलाड़ी को वापस भेज दिया है।’ अब्दुल्ला ने इसे लेकर चिंता जताई है।

    मुस्तफिजुर रहमान को पाकिस्तान में IPL के नुकसान की होगी भरपाई? ‘भिखारिस्तान’ की औकात तो देख लीजिए

    खेल और राजनीति को अलग-अलग रखने की अपील

    अब्दुल्ला ने खेल और राजनीति को अलग-अलग रखने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकारों को राजनीतिक घटनाओं का विरोध करते समय संयम के साथ प्रतिक्रिया देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के आने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर व्यापक प्रभाव होंगे। बांग्लादेश के लोग अब कह रहे हैं कि हम खेलने के लिए भारत नहीं आ सकते हैं। वे कह रहे हैं कि हमारे मैच कहीं और कराए जाएं। इससे मामला और बिगड़ने जा रहा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।