उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए सबकुछ मायने रखता है और आगे लिखा, ‘आप सभी से मैं कहना चाहता हूं कि इस धरती पर आप सभी के साथ एक ही जगह शेयर करना मेरे लिए परम सौभाग्य और सम्मान की बात है।’
ऋतिक रोशन की यॉट पर पार्टी
एक्टर की शेयर की गई तस्वीरों में पूरा परिवार एक साथ था। जन्मदिन की पार्टी में ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, पूर्व पत्नी सुजैन खान और उनके बेटे रेहान और हृदान भी शामिल हुए। कुणाल कोहली, जायेद खान और कई करीबी दोस्त भी इस जश्न का हिस्सा थे। एक यॉट पार्टी के बाद ऋतिक अपने परिवार और दोस्तों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मुस्कुराते हुए नजर आए। फोटोज में उनकी एक्स वाइफ और गर्लफ्रेंड भी साथ ही थीं।
सबा आजाद ने भी बरसाया प्यार
ऋतिक के जन्मदिन पर, सबा आजाद ने उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘दुनिया में आपको खुश देखने से ज्यादा खुशी मुझे किसी चीज से नहीं मिलती। साल के सबसे खास दिन पर, मैं आपके लिए खुशियों और सुकून भरे दिनों की कामना करती हूं, आराम के साथ-साथ कुछ अच्छा करें, किताबें, दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दिल। मैं तुमसे प्यार करती हूं।’
ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’
ऋतिक रोशन 10 जनवरी, 2026 को 52 साल के हो गए। वर्कफ्रंट पर, उनकी आखिरी थिएटर रिलीज अयान मुखर्जी की ‘वॉर 2’ (2025) थी, जिसमें जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, आशुतोष राणा और वरुण बडोला भी थे।













