एआर रहमान ने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ से बातचीत में बताया कि उन्होंने क्यों 2019 से 2025 तक लगातार स्पीड से काम किया। उनके मुताबिक, ऐसा उन्होंने जानबूझकर किया था क्योंकि वह यंग जेनरेशन के सामने खुद को साबित करना चाहते थे।
एआर रहमान बोले- लोग आकर गुमराह करते हैं, सोच पर बुरा असर…
रहमान बोले, ‘सच कहूं तो, पिछले छह साल से, जब लोग आपके पास आते हैं, तो 90s की पीढ़ी को आपके म्यूजिक से एक खास तरह की पुरानी यादें और लगाव महसूस होता है। यही बात 2000 के दशक में पैदा हुए लोगों पर भी लागू होती है। उसके बाद के दशक के लोगों पर भी। वो आकर आपको गुमराह करने की कोशिश करते हैं। वो कहते हैं, ’90 के दशक में आपने ‘रोजा’ का म्यूजिक दिया था। उसका म्यूजिक कमाल का था सर। ऐसा लगता है जैसे अब आप अच्छा म्यूजिक नहीं बना रहे हैं, है ना? अगर आपका मूड ठीक नहीं है, तो यह बात आपकी सोच पर बुरा असर डालती है।’
‘मैंने लगातार 6 साल तक जानबूझकर काम किया, अब सेफ हूं’
एआर रहमान ने आगे कहा, ‘इसलिए मैंने सोचा कि अगर मैं लगातार फिल्में और गाने करता रहूं तो क्या होगा? अब जो भी डायरेक्टर मेरे पास आता है, वो कहता है कि आपने मणिरत्नम सर की फिल्म ‘ठग लाइफ’ में बहुत ही शानदार सीक्वेंस किया था। तो अब सारे उदाहरण पिछले छह सालों के हैं। मैंने पिछले छह सालों में 20-30 फिल्में की हैं। तो अब मैं सेफ हूं। अगली पीढ़ी के लिए मेरे पास काफी कुछ है। यह जानबूझकर किया गया था।’
6 साल में एआर रहमान ने दिया इन फिल्मों का म्यूजिक
मालूम हो कि पिछले छह साल में एआर रहमान ने जिन फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया और गाने बनाए, वो हैं- ‘दिल बेचारा’, मिमी’, ‘अतरंगी रे’, ‘हीरोपंती 2’, ‘तेरे इश्क में’….इन हिंदी फिल्मों के अलावा रहमान ने हॉलीवुड फिल्म Blinded By The Light का म्यूजिक दिया। इसके अलावा उन्होंने साउथ में ‘सरवम थाला मायम’, ‘बिजिल’, ‘कोबरा’, ‘इराविन निजाल, ‘वेंधु थानिन्धाथु कादु’, ‘पाथु थाला’, ‘मामनन’, ”पोन्नियिन सेलवन-1′, ”पोन्नियिन सेलवन-2′, ‘अयालान’, ‘लाल सलाम’, ‘रायन’, ‘कधलीका नेरामिलई’ और ‘ठग लाइफ’ जैसी फिल्मों का म्यूजिक दिया।













