• Entertainment
  • एआर रहमान का चौंकानेवाला दावा- लोगों ने गुमराह किया, विश्वास दिलाया कि मैं अब अच्छा काम नहीं कर रहा

    एआर रहमान हाल ही एक इंटरव्यू में यह कहकर बुरे फंस गए कि उन्हें पिछले 8 साल में बॉलीवुड में काम नहीं मिला और इसके लिए वह सांप्रदायिक सोच और बॉलीवुड में पावर शिफ्ट को जिम्मेदार मानते हैं। हालांकि, एआर रहमान ने यह भी कहा है कि बीते छह साल उनके सबसे बिजी साल रहे


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 18, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    एआर रहमान हाल ही एक इंटरव्यू में यह कहकर बुरे फंस गए कि उन्हें पिछले 8 साल में बॉलीवुड में काम नहीं मिला और इसके लिए वह सांप्रदायिक सोच और बॉलीवुड में पावर शिफ्ट को जिम्मेदार मानते हैं। हालांकि, एआर रहमान ने यह भी कहा है कि बीते छह साल उनके सबसे बिजी साल रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2019-2025 तक उन्होंने करीब 20-30 फिल्मों के लिए म्यूजिक और गाने कंपोज किए। एआर रहमान ने एक नए इंटरव्यू में अब चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि लोगों उन्हें खुद पर ही संदेह करने को मजबूर कर दिया। उन्हें लगने लगा कि वह अब अच्छा काम नहीं कर रहे हैं।

    एआर रहमान ने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ से बातचीत में बताया कि उन्होंने क्यों 2019 से 2025 तक लगातार स्पीड से काम किया। उनके मुताबिक, ऐसा उन्होंने जानबूझकर किया था क्योंकि वह यंग जेनरेशन के सामने खुद को साबित करना चाहते थे।

    एआर रहमान बोले- लोग आकर गुमराह करते हैं, सोच पर बुरा असर…

    रहमान बोले, ‘सच कहूं तो, पिछले छह साल से, जब लोग आपके पास आते हैं, तो 90s की पीढ़ी को आपके म्यूजिक से एक खास तरह की पुरानी यादें और लगाव महसूस होता है। यही बात 2000 के दशक में पैदा हुए लोगों पर भी लागू होती है। उसके बाद के दशक के लोगों पर भी। वो आकर आपको गुमराह करने की कोशिश करते हैं। वो कहते हैं, ’90 के दशक में आपने ‘रोजा’ का म्यूजिक दिया था। उसका म्यूजिक कमाल का था सर। ऐसा लगता है जैसे अब आप अच्छा म्यूजिक नहीं बना रहे हैं, है ना? अगर आपका मूड ठीक नहीं है, तो यह बात आपकी सोच पर बुरा असर डालती है।’

    ‘मैंने लगातार 6 साल तक जानबूझकर काम किया, अब सेफ हूं’

    एआर रहमान ने आगे कहा, ‘इसलिए मैंने सोचा कि अगर मैं लगातार फिल्में और गाने करता रहूं तो क्या होगा? अब जो भी डायरेक्टर मेरे पास आता है, वो कहता है कि आपने मणिरत्नम सर की फिल्म ‘ठग लाइफ’ में बहुत ही शानदार सीक्वेंस किया था। तो अब सारे उदाहरण पिछले छह सालों के हैं। मैंने पिछले छह सालों में 20-30 फिल्में की हैं। तो अब मैं सेफ हूं। अगली पीढ़ी के लिए मेरे पास काफी कुछ है। यह जानबूझकर किया गया था।’

    6 साल में एआर रहमान ने दिया इन फिल्मों का म्यूजिक

    मालूम हो कि पिछले छह साल में एआर रहमान ने जिन फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया और गाने बनाए, वो हैं- ‘दिल बेचारा’, मिमी’, ‘अतरंगी रे’, ‘हीरोपंती 2’, ‘तेरे इश्क में’….इन हिंदी फिल्मों के अलावा रहमान ने हॉलीवुड फिल्म Blinded By The Light का म्यूजिक दिया। इसके अलावा उन्होंने साउथ में ‘सरवम थाला मायम’, ‘बिजिल’, ‘कोबरा’, ‘इराविन निजाल, ‘वेंधु थानिन्धाथु कादु’, ‘पाथु थाला’, ‘मामनन’, ”पोन्नियिन सेलवन-1′, ”पोन्नियिन सेलवन-2′, ‘अयालान’, ‘लाल सलाम’, ‘रायन’, ‘कधलीका नेरामिलई’ और ‘ठग लाइफ’ जैसी फिल्मों का म्यूजिक दिया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।