एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर गाने का ऑडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मयिले – मूनवॉक का ऑडियो सॉन्ग। आनंद लें। और बताएं कि आपको यह कैसा लगा।’ उन्होंने सिंगर जोएल जो और गीतकार विष्णु एडवन की भी तारीफ की। उन्होंने आगे लिखा, ‘मूनवॉक, एक कॉमेडी फिल्म, सिनेमाघरों में – मई 2026।’
एआर रहमान का लेटेस्ट पोस्ट
जानबूझकर किया सबकुछ!
हालांकि, इंटरनेट पर कुछ लोगों को गाने की रिलीज का समय पसंद नहीं आया। एक यूजर ने कहा, ‘वीडियो, जो पहले जारी किया गया था और काफी विवाद पैदा कर रहा है, जानबूझकर लोगों का ध्यान खींचने के लिए बनाया गया था। आपको पता था कि लोग कहां रिएक्शन देंगे और इसे जारी करने का यही सही समय था।’ वहीं, कुछ उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। एक ने कहा, ‘मुझे एआर रहमान का म्यूजिक पर फोकस करना पसंद है। जहां हम बाकी लोग अपने टैलेंट का बचाव करने में घंटों बिताते हैं, वो हमेशा इस पर फोकस करते हैं। रहमान के युग में जन्म लेना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।’
एआर रहमान के बयान पर विवाद
एआर रहमान ने BBC Hindi को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें पिछले 8 साल से बॉलीवुड में कम काम मिला है। इसके पीछे बदलाव है। सांप्रदायिक कारण भी हो सकते हैं। उन्होंने जैसे ही ये बयान दिया, बहस होने लगी। मामला बढ़ता देख उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि उनके शब्दों का मकसद किसी को दुख पहुंचाना नहीं था। उनका इरादा सांप्रदायिकता पर आरोप लगाना भी नहीं था, बल्कि इंडस्ट्री में बदलाव के बारे में बात करना था। उन्होंने भारत को अपना गुरु और घर भी कहा है।
एआर रहमान की हुई आलोचना
कंगना रनौत ने रहमान को ‘नफरत’ से भरा बताया। जावेद अख्तर भी उनकी इस बात से सहमत नहीं हैं। सिंगर शान ने भी कहा कि अच्छे काम पर ध्यान दो। शोभा डे ने उनके बयान को खतरे वाला बताया। परेश रावल ने एआर रहमान के लिए कहा कि उनका बयान किसी को चोट पहुंचाने के लिए नहीं था।













