• Entertainment
  • एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने पहलगाम हमले को बताया ‘भारत सरकार की साजिश’, 5 महीने पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल

    ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम जया भट्टाचार्य एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार से सवाल करती दिख रही हैं। वह इसे साजिश बता रही हैं। एक्स हैंडल पर उनका ये वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 16, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम जया भट्टाचार्य एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार से सवाल करती दिख रही हैं। वह इसे साजिश बता रही हैं। एक्स हैंडल पर उनका ये वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोग उनके खफा भी दिखाई दे रहे हैं।

    वीडियो में जया भट्टाचार्य कहती हैं, ‘सुप्रीम कोर्ट के कंधे पर रखकर कर रहे हैं शिकार। बताइए हमें सरकार, किसके साथ कर रहे हैं व्यापार? हमारे सड़क के कुत्तों का… जितनी सिक्योरिटी आपने सड़क के कुत्तों का प्रोटेस्ट करने वाले लोगों के लिए जमा कर रखा है ना दिल्ली में, उतनी अगर वहां लगा रखी होती सिक्योरिटी, जहां पर लोगों को उनका नाम पूछकर मारा गया, तो ऐसे नहीं मारे जाते वो लोग। क्या वो भी एक साजिश थी। सवाल है, जवाब दीजिए।’

    जया भट्टाचार्य का वीडियो वायरल

    जया का ये वीडियो अगस्त, 2025 का है, जो कि फिर से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने भारत सरकार की आलोचना की है और पहलगाम हमले को साजिश बताया है। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि एक्ट्रेस एनिमल लवर हैं। वह बेजुबानों के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर आवाज उठाती दिखती हैं। खासकर सड़क के आवारा कुत्तों के लिए वह ज्यादा ही एक्टिव रहती हैं।

    सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलीं थीं जया

    अगस्त, 2025 में दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने फैसला सुनाया था कि आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजा जाएगा। वह सड़कों पर नजर नहीं आएंगे। इससे कई एनिमल लवर्स को मिर्ची लग गई थी। एनिमल राइट्स ग्रुप्स ने तर्क दिया था कि ये आदेश, पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) नियम, 2023 का उल्लंघन करता है। उसी बीच जया ने वीडियो बनाकर शेयर किया था।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।