• Business
  • एक साल 125% बढ़ गया गोल्ड लोन, रेकॉर्ड तेजी के बीच सोना गिरवी क्यों रख रहे हैं लोग?

    नई दिल्ली: सोने की कीमत में पिछले साल रेकॉर्ड तेजी आई। इसके साथ ही गोल्ड लोन में भी काफी उछाल देखी गई। नवंबर 2025 तक गोल्ड लोन में पिछले साल की तुलना में 125% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। यह बढ़ोतरी बैंकों के कुल लोन में हुई 11.5% की ग्रोथ से 10 गुना से भी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 2, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: सोने की कीमत में पिछले साल रेकॉर्ड तेजी आई। इसके साथ ही गोल्ड लोन में भी काफी उछाल देखी गई। नवंबर 2025 तक गोल्ड लोन में पिछले साल की तुलना में 125% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। यह बढ़ोतरी बैंकों के कुल लोन में हुई 11.5% की ग्रोथ से 10 गुना से भी ज्यादा है। पिछले साल भी गोल्ड लोन में 77% की बढ़ोतरी हुई थी और यह सब सोने की बढ़ती कीमतों के साथ-साथ हुआ है। हालांकि कुल बैंक लोन में गोल्ड लोन का हिस्सा अब भी 2% से कम है, जो कि 3.6 लाख करोड़ रुपये है। लेकिन, नवंबर 2025 तक दिए गए नए कर्जों में इसका योगदान 12% रहा।

    पिछले 12 महीने में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। बैंकों का कहना है कि गोल्ड लोन में इस उछाल के तीन मुख्य कारण हैं। पहला, बैंक सुरक्षित कर्ज देना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। दूसरा, सोने की कीमतों में भारी उछाल आया है, जिससे लोगों के पास ज्यादा कर्ज लेने की क्षमता आ गई है। तीसरा RBI के निर्देश के बाद कुछ ऐसे रिटेल लोन को अब गोल्ड लोन के तौर पर क्लासीफाई किया जा रहा है।

    सेबी की चेतावनी के बावजूद खरीदा ₹16,670 करोड़ का डिजिटल गोल्ड, 50% बढ़ गई खरीदारी

    गोल्ड और एमएसएमई लोन

    बैंक के लोन में बढ़ोतरी का मुख्य कारण गोल्ड लोन और छोटे और मध्यम उद्योगों (MSMEs) को दिए जाने वाले लोन हैं। MSMEs का कुल बकाया लोन लगभग 9.5 लाख करोड़ रुपये है, जो कुल लोन का करीब 5% है। लेकिन, नए कर्जों में इनका हिस्सा भी करीब 12% रहा, जिसमें FY26 में 1.5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इन दोनों रुझानों से पता चलता है कि लोग अब सुरक्षित तरीके से व्यक्तिगत कर्ज लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

    साथ ही बैंक भी छोटे-छोटे कर्जों और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को लोन देने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। बड़ी कंपनियां अब बैंकों से कम कर्ज ले रही हैं और बैंक भी बिना गारंटी वाले कर्जों को लेकर थोड़े सतर्क हो गए हैं। इसलिए, बैंकों के लोन देने का तरीका बदल रहा है। नए आंकड़े यह भी बताते हैं कि बड़ी कंपनियों का लोन लेने का रुझान कम हो रहा है। बड़ी कंपनियों का बकाया लोन 28.7 लाख करोड़ रुपये है, जो कुल लोन का 15% है। लेकिन, नए कर्जों में इनका हिस्सा सिर्फ 3.6% रहा, जिसमें 46,090 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

    Navbharat TimesGold loan: 3 साल में 4X बढ़ गया बाजार! गांव-कस्बों में सोना गिरवी रख कर कर रहे हैं काम

    होम लोन

    यह दिखाता है कि बड़ी कंपनियां या तो अपने पुराने कर्जों को चुका रही हैं या फिर बॉन्ड मार्केट या अपनी कमाई से ही काम चला रही हैं, बजाय बैंक से कर्ज लेने के। कमजोर वर्गों को दिए जाने वाले लोन में भी उतनी बढ़ोतरी नहीं हुई है। ये कुल नए कर्जों का 6% ही रहे, जबकि कुल बकाया लोन में इनका हिस्सा करीब 10% है। व्यक्तिगत कर्जों में भी, होम लोन की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। होम लोन कुल बकाया लोन का 16% है, लेकिन नए कर्जों में इनका हिस्सा सिर्फ 14% रहा।

    कुल मिलाकर, व्यक्तिगत लोन ही सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी का जरिया बने हुए हैं, जो कुल नए कर्जों का लगभग 40% हिस्सा दे रहे हैं। सर्विसेज के क्षेत्र में करीब 20% की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें NBFCs और ट्रेड का बड़ा योगदान है। नवंबर 2025 तक, कुल बैंक लोन 195.2 लाख करोड़ रुपये था। यह दिखाता है कि बैंक अब बड़ी कंपनियों के बजाय आम लोगों और छोटे कारोबारियों को ज्यादा लोन दे रहे हैं। आने वाले वर्षों में इससे बैंकों की कमाई और उनके जोखिम दोनों पर असर पड़ेगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।