लोगों के कपड़े उतार रहा Grok
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक,(REF.) X पर ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जिनमें Grok AI का इस्तेमाल करके लोगों के कपड़े डिजिटली उतारे जा रहे हैं। इनमें महिलाओं औ नाबालिगों को खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है। इस मामले में बड़ी बात ये है कि किसी के भी कपड़े हटाने का काम Grok बहुत ही आसानी से कर रहा है और इसके लिए किसी तरह के सुरक्षा पैरामीटर काम नहीं कर रहे। लोग सिर्फ Grok को टैग करके कह रहे हैं कि “इस महिला के कपड़े हटा दो” या “इसे बिकनी में दिखाओ” और इसके बाद Grok बेझिझक इस काम को अंजाम दे रहा है।
भारत सरकार का सख्त अल्टीमेटम
इस मामले में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने X को सख्त अल्टीमेटम दिया है। X को एक पत्र के जरिए साफ चेतावनी दी गई है कि 72 घंटे के भीतर एक विस्तृत एक्शन टेकन रिपोर्ट दी जाए। ऐसा न करने पर कंपनी देश में कानूनी सुरक्षा खो देगी। इस पत्र में साफ कहा गया है कि महिलाओ की गरिमा और निजता को ठेस पहुंचाने वाली अश्लील और बिना सहमति की तस्वीरें बनाने में Grok और xAI का इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकार ने X से इस तरह की तमाम सामग्री प्लेटफॉर्म से हटाने और सुरक्षा उपाय लागू करने के लि कहा है। सरकार ने पत्र में साफ कहा है कि “इन निर्देशों का पालन न करने पर आपके प्लेटफॉर्म, जिम्मेदार अधिकारियों और कानून तोड़ने वाले यूजर्स के खिलाफ बिना किसी और नोटिस के सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।” गौरकरने वाली बात है कि यह भारत सरकार का अब तक का सबसे कड़ा रुख है।
पीड़ितों का छल्का दर्द और xAI का जवाब
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, (REF.) सामंथा स्मिथ नाम की एक महिला ने Grok पर उन्हें “अमानवीय और यौन वस्तु” जैसा महसूस कराने का आरोप भी लगाया है। उनके अनुसार Grok ने उनकी तस्वीरें बिना किसी सहमति के बदलीं और जब रॉयटर्स ने xAI से इस पर जवाब मांगा तो उनकी राय सिर्फ इतनी थी कि “Legacy Media Lies” यानी कि पुराने मीडिया संस्थान झूठ बोलते हैं। इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि xAI जब चाहे इस तमाशे को रोक सकता है लेकिन लगता है कि कंपनी और उसके मालिक इसका आनंद ले रहे हैं।














