• Technology
  • एलन मस्‍क को उन्‍हीं के AI ने पहना दी ब‍िकि‍नी, अरबपत‍ि ने भी लिए मजे लेकिन Grok की ये हरकत चिंता बढ़ाने वाली

    Elon Musk bikini photos trend on X : Elon Musk की कई फोटोज एक्स पर खूब शेयर हो रही हैं। इन फोटोज में वे बिकनी पहने नजर आ रहे हैं। यह कुछ और नहीं बल्कि मस्क के एआई मॉडल Grok द्वारा बनाई जा रहीं फोटोज हैं। यूजर्स ग्रोक का इस्तेमाल करके एलन मस्क की बिकनी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 2, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Elon Musk bikini photos trend on X : Elon Musk की कई फोटोज एक्स पर खूब शेयर हो रही हैं। इन फोटोज में वे बिकनी पहने नजर आ रहे हैं। यह कुछ और नहीं बल्कि मस्क के एआई मॉडल Grok द्वारा बनाई जा रहीं फोटोज हैं। यूजर्स ग्रोक का इस्तेमाल करके एलन मस्क की बिकनी या छोटे कपड़ों में फोटोज बना रहे हैं और उन्हें एक्स पर शेयर कर रहे हैं। यह ट्रैंड काफी वायरल हो रहा है। खासबात तो यह है कि मस्क को इस तरह की फोटोज से कोई आपत्ति नहीं है। मस्क अपनी बिकनी वाली फोटोज पर फनी लहजे में रिप्लाई दे रहे हैं। एक पोस्ट पर उन्होंने परफेक्ट लिखा तो एक पर ROFL इमोजी (🤣) बनाकर रिस्पांस दिया है। हालांकि, यह प्राइवेसी को लेकर बड़ा खतरा है। अगर हम गूगल के जेमिनी और OpenAI के चैटजीपीटी की बात करें तो ये एआई मॉडल्स इस तरह की फोटोज बनाने से बचते हैं। पहले कई बार ऐसी खबरें आई हैं, जिसमें बताया गया है कि अगर इन एआई मॉडल को प्रॉम्प्ट देकर इस तरह की फोटो बनवाने की कोशिश की गई है तो मॉडल्स ने साफ मना कर दिया है। वहीं, ग्रोक बहुत आसानी से ये फोटोज बना रहा है।

    नीले कलर की बिकनी और मस्कुलर बॉडी में दिख रहे एलन मस्क

    एक्स पर एलन मस्क की बिकनी में कई सारी फोटोज शेयर की जा रही हैं। ये फोटोज ग्रोक से बनाई गई हैं। ज्यादातर फोटो में वे नीली बिकनी पहने हुए दिख रहे हैं। ये फोटोज काफी असली लग रहीं। मस्क ने मजाकिया अंदाज में ऐसी एक फोटो में “perfect” लिखा है। सिर्फ एलन मस्क ही नहीं बल्कि बिल गेट्स भी Grok AI का शिकार हुए हैं। एक फोटो में बिल गेट्स काली कलर की बिकनी पहने हुए दिख रहे हैं। हालांकि, इस बार ग्रोक ने उनकी बॉडी को मस्क की तरह मस्कुलर नहीं दिखाया। एलन मस्क ने इस फोटो पर भी आग और हंसने वाली इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी है।

    Spicy Mode का कारण ग्रोक बना रहा ऐसी फोट

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब AI से पूछा गया कि वह ऐसी फोटोज क्यों बना रहा है, तो उसने जवाब दिया कि वह अपने “spicy mode” की मदद से लोगों के कपड़े बदल सकता है। इस ट्रैंड से लोगों में एआई को लेकर चिंता बढ़ती नजर आ रही है। इस तरह कोई भी बस एक सिंपल सा प्रॉम्प्ट देखकर ग्रोक से किसी भी फोटो के कपड़े बदलवा सकता है। चैटजीपीटी और जेमिनी इस मामले में काफी सुरक्षित हैं। वे इस तरह की फोटोज नहीं बनाते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।