क्यों इन स्टार प्लेयर्स ने नाम लिया वापस?
लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर तारा नॉरिस का यूएसए टीम में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए चयन हुआ है, जोकि 18 जनवरी से 1 फरवरी तक नेपाल में खेला जाएगा। इस वजह से वह महिला प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी और एनाबेल सदरलैंड ने निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि तारा नॉरिस यूपी वॉरियर्स का हिस्सा थीं। एलिस पेरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में थीं जबकि एनाबेल सदरलैंड दिल्ली कैपिटल्स में थीं।
कौन हैं पेरी, सदरलैंड और नॉरिस की रिप्लेसमेंट?
यूपी वॉरियर्स ने तारा नॉरिस की जगह टीम में अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर चार्ली नॉट को शामिल किया है। नॉट को 10 लाख रुपये के रिजर्व प्राइस पर साइन किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी का रिप्लेसमेंट आरसीबी ने सयाली सतघरे के रूप में साइन किया है। उनको 30 लाख रुपये के रिजर्व प्राइस पर साइन किया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने एनाबेल सदरलैंड के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग को साइन किया है। अलाना को दिल्ली ने 60 लाख रुपये के रिजर्व प्राइस में साइन किया। अलाना किंग पिछले सीजन में यूपी वॉरियर्स के लिए खेली थीं। उन्होंने 27 टी20 इंटरनेशनल में 27 विकेट झटके हैं। 9 जनवरी को डब्ल्यूपीएल 2026 का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।














