ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के उतरी है। इस एशेज सीरीज में यह हमने पहले भी देखा है। हालांकि, सिडनी में पिछले 138 साल में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच खेलने बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के नहीं उतरी। 1888 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में 3-1 से आगे है। मेजबान टीम ने शुरुआती 3 टेस्ट जीतकर ही सीरीज अपने नाम कर ली थी।
कुछ ऐसा चल रहा है पहले दिन का खेल
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, जोकि सही भी साबित हो रहा है। इंंग्लैंड के शुरुआती 3 विकेट जल्दी गिर गए थे। 57 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। खबर लिखने तक इंग्लैंड का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है। जो रूट और हैरी ब्रूक दोनों फिफ्टी जड़ चुके हैं और धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
सिडनी टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया- ट्रेविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जोश टोंग।














