• Sports
  • एशेज पर ऑस्ट्रेलिया का राज, सिडनी में इंग्लैंड को हराकर 4-1 से जीती सीरीज, हेड और स्मिथ के शतकों ने पलटा मैच

    सिडनी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले गए पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। घरेलू मैदान पर खेलते हुए कंगारू टीम ने पूरी सीरीज में अपना दबदबा बनाए रखा और आखिरी मैच में 160 रनों के लक्ष्य को आसानी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 8, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सिडनी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले गए पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। घरेलू मैदान पर खेलते हुए कंगारू टीम ने पूरी सीरीज में अपना दबदबा बनाए रखा और आखिरी मैच में 160 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर एशेज ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा।

    पहली पारी का हाल

    मैच की शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का साहसिक फैसला किया। जो रूट के शानदार 160 रनों और हैरी ब्रुक के 84 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जैमी स्मिथ (46) और विल जैक्स (27) ने भी अंत में उपयोगी योगदान दिया। जवाब में, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पिच का भरपूर फायदा उठाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 567 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर 183 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। इस पारी के दो हीरो रहे। ट्रेविस हेड, जिन्होंने 163 रनों की विस्फोटक पारी। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने 138 रनों की जुझारू पारी के साथ ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

    बेथल का संघर्ष और ऑस्ट्रेलिया की जीत

    दूसरी पारी में 183 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में थी। युवा सनसनी जैकब बेथल ने अकेले मोर्चा संभालते हुए 154 रनों की यादगार पारी खेली, जिसकी बदौलत इंग्लैंड दूसरी पारी में 342 रन बना सका। हालांकि, बेथल के इस शानदार शतक के बावजूद इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को केवल 160 रनों का ही लक्ष्य दे पाया। पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरुआत की। हालांकि उन्होंने बीच में 5 विकेट जरूर गंवाए, लेकिन लक्ष्य छोटा होने के कारण जीत हासिल करने में उन्हें कोई खास परेशानी नहीं हुई।

    सीरीज का लेखा-जोखा

    इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से समाप्त किया। पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी और मध्यक्रम की बल्लेबाजी इंग्लैंड पर भारी पड़ी। इंग्लैंड की टीम केवल एक मैच ही जीत सकी, जबकि बाकी चारों मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ एक शानदार एशेज सीजन का अंत हो गया। जहां फैंस को काफी रोमांचक और मजेदार मुकाबले देखने को मिले।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।