• International
  • ऑपरेशन सिंदूर का खौफ, ब्रह्मोस के जवाब में पाकिस्तान ने किया तैमूर मिसाइल का टेस्‍ट, जानें ताकत

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एयर फोर्स ने शनिवार को तैमूर वेपन सिस्टम का फ्लाइट टेस्ट किया है। यह एक एयर-लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 600 किलोमीटर तक है। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि इस मिसाइल को देश में ही बनाया गया है, जिसका टेस्ट पूरी तरह सफल रहा है। पाकिस्तानी सेना के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 3, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एयर फोर्स ने शनिवार को तैमूर वेपन सिस्टम का फ्लाइट टेस्ट किया है। यह एक एयर-लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 600 किलोमीटर तक है। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि इस मिसाइल को देश में ही बनाया गया है, जिसका टेस्ट पूरी तरह सफल रहा है। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस मिसाइल का सफल टेस्ट पाकिस्तान के एयरोस्पेस और रक्षा कार्यक्रम में बड़ी कामयाबी है।

    भारत ने बीते साल मई में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसके बाद दोनों देशों में चार दिन का सैन्य संघर्ष देखने को मिला था। इस दौरान ड्रोन, मिसाइल और हवाई हथियारों का इस्तेमाल हुआ। भारत ने ब्रह्मोस के जरिए पाकिस्तान में हमले किए। ऐसे में अब पाकिस्तान भी अपनी हवाई ताकत को बढ़ाने की कोशिश में लगा दिख रहा है।

    तैमूर की ताकत

    पाकिस्तान की सेना ने कहा है कि तैमूर का सफल लॉन्च राष्ट्रीय एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं को आगे बढ़ाने में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। पाक सेना के मुताबिक, तैमूर एयर-लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल 600 किलोमीटर की रेंज में दुश्मन के जमीनी और समुद्री ठिकानों को बहुत सटीकता से निशाना बनाने में सक्षम है। इसमें एक पारंपरिक वॉरहेड लगा होना, इसको और भी ताकतवर बनाता है।

    पाकिस्तानी सेना के बयान में बताया गया है कि यह मिसाइल अत्याधुनिक नेविगेशन और गाइडेंस सिस्टम से लैस है। इसे बहुत कम ऊंचाई पर उड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। कम ऊंचाई पर उड़ने की क्षमता की वजह से यह दुश्मन के हवाई और मिसाइल रक्षा प्रणालियों से प्रभावी ढंग से बच सकती है।

    पाकिस्तानी सेना ने कहा कि तैमूर की सटीक मारक क्षमता एयर फोर्स की पारंपरिक प्रतिरोधक क्षमता और ऑपरेशनल लचीलेपन को काफी बढ़ाती है। पाकिस्तान एयरफोर्स के हेड जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने इस प्रोजेक्ट को पाकिस्तान की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने वाला बताया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।