गीता 55 साल की हैं और भारतीय मूल की हैं। वह एक फिल्ममेकर हैं और पहली बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई हैं। उन्होंने अपना करियर एडिटिंग में शुरू किया था और स्पाइक ली और सैम पोलैर्ड के साथ काम किया था। उन्हें नॉन-फिक्शन प्रोग्रामिंग के लिए दो एमी अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। इन्होंने ‘व्हेन द लेवीज़ ब्रोक: ए रिक्वियम इन फोर एक्ट्स’ (2007) और ‘बाय द पीपल: द इलेक्शन ऑफ बराक ओबामा’ (2010) जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है।
कौन हैं गीता गांधबीर?
गीता की मां का नाम ललिता है और पिता का नाम शरद, जो कि केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए भारत से अमेरिका आ गए थे। फिल्मेकर बोस्टन में पली-बढ़ीं और यहां हावर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। इनकी बहन का नाम उना एस गांधबीर है और भाई का नाम अश्विन है, जो कि फिल्मेकर हैं।
ऑस्कर नॉमिनेशन में आई फिल्म की कहानी
जो फिल्में नॉमिनेशन्स में आई हैं, उनकी बात करें तो ‘द परफेक्ट नेबर’ में 35 साल की महिला की मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है। ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। वहीं, ‘डेविल इज बैक’ HBO की एक ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म है, जिसमें मेडिकल स्टाफ की लाइफ को दिखाया गया है कि वह कितना जोखिम उठाते हैं।














