भारती फुलमाली की वापसी
भारती फुलमाली 2019 के बाद पहली बार टीम में चुनी गई हैं। उन्होंने WPL में 13 मैचों में 162.85 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने अपने करियर में दो टी20 खेले हैं, जिनमें 23 रन बनाए हैं। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि भारती फुलमाली फिनिशिंग में टीम के लिए एक बड़ी ताकत साबित होंगी।
श्रेयंका पाटिल भी शामिल
टी20 सीरीज के लिए श्रेयंका पाटिल को टीम में शामिल किया गया है। श्रेयंका 14 महीने की चोट के बाद वापसी कर रही हैं। वहीं, हरलीन देओल को टी20 टीम में जगह नहीं मिली है, भले ही उन्होंने हाल के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया हो। वनडे टीम में वैश्नवी शर्मा और जी कमलिनि को पहली बार मौका मिला है। ये दोनों खिलाड़ी पहली बार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनी हैं। वहीं, कश्वी गौतम को वनडे टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अरुणधती रेड्डी की जगह ली है। स्पिनर राधा यादव को वनडे और टी20 दोनों टीमों से बाहर कर दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैश्नवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनि (विकेटकीपर), अरुणधती रेड्डी, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, भारती फुलमाली, श्रेयंका पाटिल।
भारत की वनडे टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैश्नवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनि (विकेटकीपर), कश्वी गौतम, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल।














