अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां
जिसके मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली, मुंबई समेत इजराइली मूवमेंट वाली जगहों के लिए पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट किया है। चेतावनियों को देखते हुए रविवार शाम को दिल्ली पुलिस ने इस्राइली दूतावास और पहाड़गंज स्थित चाबाद हाउस की सुरक्षा की समीक्षा की है।
इस्राइली इमारतों के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में स्थित दो इस्राइली इमारतों के आसपास एक व्यापक सुरक्षा घेरा बनाया गया है। पुलिस अफसर ने बताया कि दोनों इमारतों के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे पहले से ही लगे हैं। जरूरत पड़ने पर और अधिक कर्मियों को तैनात किया जा सकता है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसियां किसी भी गड़बड़ी को लेकर सतर्क है।
इस्राइल दूतावास पर चाक चौबंद सुरक्षा
पिछले चार साल में दिल्ली में इस्राइली दूतावास के पास दो कम तीव्रता वाले विस्फोट हुए हैं। हालांकि दोनों हमलों में कोई घायल नहीं हुआ। दो साल पहले इस्राइल और हमास के बीच युद्ध छिड़ने के बाद इस्राइल दूतावास के आसपास पहले से ही चाक चौबंद सुरक्षा है। विदेशी टूरिस्ट प्लेस खासकर इजराइली नागरिकों के मूवमेंट वाली जगहों पर अतिरिक्त चौकसी रखने को कहा है।
चार साल में दो विस्फोट
इसकी वजह है कि दूसरे देशों में इस्राइली नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले 29 जनवरी 2021 को भारत इस्राइल के बीच संबंधों की सालगिरह के दिन नई दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के बाहर विस्फोट हुआ था। इससे पहले 13 फरवरी 2012 को आतंकियों ने नई दिल्ली में ही इजराइली कार को टारगेट किया था।
दूतावास को मिली है तीन लेयर की सुरक्षा
उस कार के पिछले हिस्से में मैग्नेटिक डिवाइस (स्टिकी बम) फिट करके विस्फोट किया गया था। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस्राइली दूतावास की सुरक्षा पहले से ही कड़ी रहती है। इस्राइल इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ सिक्योरिटी रिव्यू होता है। फिलहाल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की तीन लेयर सिक्योरिटी राउंड द क्लॉक दी जाती है।
दिन रात होती है निगरानी
जिसमें दिल्ली पुलिस, दूसरी लेयर में सीआईएसएफ, तीसरी लेयर में कमांडो होते हैं। इसके बाद दूतावास परिसर और अंदर की सुरक्षा इसाइल की अपनी टॉप टेक्नॉलजी वाली होती है। आसपास का पूरा इलाका डे नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों से लैस है।














