द ट्रिब्यून पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, 22 दिसंबर को पाकिस्तानी वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब अमेरिकी मीडिया USA Today में हर जगह छाए हुए थे। यह अमेरिकी टैब्लॉइड अपने चार-रंग के इन्फोग्राफिक्स और मौसम रिपोर्ट के लिए जाना जाता है। USA Today में ‘पाकिस्तान नई नींव पर आगे बढ़ रहा है’ शीर्षक वाली 16-पेज की पाकिस्तान स्पेशल रिपोर्ट में मुहम्मद औरंगजेब ने मैक्रोइकोनॉमिक स्थिरीकरण, नीति निरंतरता और निर्यात-आधारित विकास पर रिपोर्ट प्रकाशित हुई।
अमेरिकी अखबार में झूठ छाप रहा पाकिस्तान
USA Today की रिपोर्ट में पाकिस्तानी महिलाओं की प्रगति पर जोर दिया। इस स्पेशल रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान महिलाओं को आर्थिक रूप से शामिल किए बिना प्रगति नहीं करेगा, जो आधी आबादी बनाती हैं। स्पेशल रिपोर्ट में 15 पाकिस्तानी पुरुषों के बीच केवल एक महिला को दिखाया गया था। पेज 13 पर बासमती चावल के लिए चौथाई पेज का विज्ञापन भी दिया गया।
खबर में डिस्क्लेमर भी छापा गया
इस अखबार में पाकिस्तान को लेकर जो रिपोर्ट छापी गई है, उसमें बायलाइन के बजाय, वन वर्ल्ड मीडिया के साथ 80% ग्रे टेक्स्ट में एक डिस्क्लेमर लगा हुआ था। इसमें था, “यह कहानी एक विज्ञापनदाता द्वारा प्रायोजित है। USA Today नेटवर्क के संपादकीय और समाचार कर्मचारियों के सदस्य इस कंटेंट को बनाने में शामिल नहीं थे।”
पीआर एजेंसी के जरिए प्रचार कर रहा पाकिस्तान
छानबीन करने पर पता चला कि वन वर्ल्ड मीडिया एक क्रिएटिव एजेंसी है जो “आपके कंटेंट को ग्लोबल मंच पर ले जाने” में माहिर है। इसके थॉट लीडरशिप में ऐसे लोग शामिल हैं जिनके नाम डेनिएल स्टील के उपन्यास जैसे हैं। लेकिन अगर आप पूरे सोलह पेज पढ़ना चाहते हैं, तो आपको USA Today की साइट से बाहर निकलकर OWM की साइट पर मौजूद एक pdf पर जाना होगा।
पाकिस्तान अमेरिका में पैसे क्यों खर्च कर रहा
दरअसल, पाकिस्तान ट्रंप प्रशासन में अपनी छवि को सुधारने की जुगत में है। उसने पहले ही अमेरिका के लिए अपने पूरे संसाधनों को खोल दिया है। अमेरिकी सेना पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के माध्यम से अफगानिस्तान में ड्रोन उड़ा रही है। वहीं, अमेरिकी कंपनियां पाकिस्तान में रेयर अर्थ माइनिंग और तेल की खोज में भी शामिल होने वाली हैं। इतना ही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार की कंपनियां पाकिस्तान में क्रिप्टो निवेश भी कर रही हैं। इसका सीधा फायदा पाकिस्तान को वॉशिंगटन में देखने को मिल रहा है।
ट्रंप के लिए खास बना पाकिस्तान
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पाकिस्तान पर कुछ खास मेहरबान हैं। उनके कार्यकाल में पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को व्हाइट हाउस में लंच पर बुलाया गया। ट्रंप ने दूसरी बार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ भी असीम मुनीर से मुलाकात की। इसके अलावा कम से कम छह बार ट्रंप ने असीम मुनीर की तारीफ की है। ट्रंप ने उन्हें अपना पसंदीदा फील्ड मार्शल तक करार दिया है।














