• Entertainment
  • कपिल शर्मा ने विदेश में खोला नया कैफे आउटलेट, इस बार कनाडा नहीं बल्कि चुनी है ये जगह

    कपिल शर्मा पिछले काफी समय से अपने कनाडा वाले रेस्टोरेंट को लेकर चर्चा में रहे हैं, जिसपर हाल के दिनों में कई गोलीबारी की घटना हुई। खैर, अब कॉमेडियन ने इस वेंचर में अपना पैर और पसारते हुए एक और नया आउटलेट खोला है। ये आउटलेट उन्होंने इस बार दुबई में खोला है।कपिल शर्मा ने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 1, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    कपिल शर्मा पिछले काफी समय से अपने कनाडा वाले रेस्टोरेंट को लेकर चर्चा में रहे हैं, जिसपर हाल के दिनों में कई गोलीबारी की घटना हुई। खैर, अब कॉमेडियन ने इस वेंचर में अपना पैर और पसारते हुए एक और नया आउटलेट खोला है। ये आउटलेट उन्होंने इस बार दुबई में खोला है।
    कपिल शर्मा ने पिछले साल कनाडा के सरे में ‘कैप्स कैफे’ लॉन्च किया था। हाल के दिनों में कैफे पर हुई फायरिंग के कारण उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उनके कनाडा वाले कैफे पर जुलाई और अक्टूबर 2025 के बीच कैफे पर तीन बार हमला हुआ। ऐसा लगता है कि इन हालात से हार न मानने की ठान ली है। बुधवार को उन्होंने दुबई अपना ये आउटलेट लॉन्च किया।

    ‘दुबई के लिए हमारे दिल से’

    उन्होंने अपने नए कैफे के शानदार माहौल की झलक दिखाई। अपने घोषणा वीडियो में कपिल कॉफी पकड़े हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा है, ‘दुबई के लिए हमारे दिल से, कैप्स कैफे कल अपने दरवाजे खोल रहा है। गर्म रोशनी, आरामदायक कोना और मुस्कुराहट आपका स्वागत करने के लिए तैयार है।’

    ‘कर्ली टेल्स’ ने दुबई आउटलेट की एक झलक दिखाई

    वहीं इस कैफे की ‘कर्ली टेल्स’ ने दुबई आउटलेट की एक झलक दिखाई। सफेद और गुलाबी रंग की थीम वाली जगह से लेकर शानदार झूमर तक की झलक दिखाई। वीडियो में बताया गया है कि इसके मैन्यू में कैफे के क्लासिक्स और हेल्दी आइटम हैं। वहीं इसमें पर्सनल देते हुए कपिल ने मैन्यू में अपना पसंदीदा गुड़ नावा नींबू का रस भी शामिल किया है।

    उस इलाके में पार्किंग की भारी कमी

    इस बड़ी खबर पर रिएक्शन देते हुए भारती सिंह और कीकू शारदा ने कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी को नए कैफे के लिए बधाई दी। इस खुशखबरी पर उन्हें जमकर बधाई मिल रही है। बताया जा रहा है कि उस इलाके में पार्किंग की भारी कमी है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।