• National
  • कल का मौसम 26 जनवरी: अगले 36 घंटे में 11 राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, 70 की स्पीड से हवा; IMD अपडेट

    कल का मौसम 26 जनवरी 2026: देश में कड़ाके की ठंड के बीच अब मौसम फिर करवट लेने वाला है। आईएमडी के मुताबिक अगले 36 घंटे में भारी बारिश और तूफान फिर से दस्तक देने वाला है। लोगों को इस दौरान बेहद सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने 11 राज्यों के लिए मूसलाधार


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 25, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    कल का मौसम 26 जनवरी 2026: देश में कड़ाके की ठंड के बीच अब मौसम फिर करवट लेने वाला है। आईएमडी के मुताबिक अगले 36 घंटे में भारी बारिश और तूफान फिर से दस्तक देने वाला है। लोगों को इस दौरान बेहद सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने 11 राज्यों के लिए मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, कई जिलों में शीतलहर भी परेशान करने वाला है। पूर्वी भारत और उत्तर भारत के 25 से अधिक जिलों में घने कोहरे छाए रहेंगे। सुबह वाहन चलाते समय अलर्ट रहने की जरूरत है। तो चलिए जानते हैं देश के अन्य राज्यों में कल मौसम का हाल क्या रहेगा…

    देश के 11 राज्यों में भारी बारिश लाएगी आफत

    मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे में 11 राज्यों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिन राज्यों में बारिश होने की भारी संभावना है, उनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड,हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल राज्य शामिल हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। 26 और 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, ल‌द्दाख, हिमाचल प्रदेश और 27 और 28 जनवरी को उत्तराखंड में बिजली कड़कने और 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है।

    27 जनवरी को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बिजली कड़कने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिसकी रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। 28 जनवरी को बिहार में गरज, बिजली कड़कने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ अलग-अलग जगहों पर मध्यम से भारी बारिश की बहुत अधिक संभावना है।

    उत्तर भारत के 21 जिलों में शीतलहर की चेतावनी

    मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी 26 जनवरी को उत्तर भारत के 21 जिलों में तेज रफ्तार की हवा के साथ शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। जिन जिलों में शीतलहर चलेगी उनमें यूपी का गोरखपुर, देवरिया, प्रयागराज, अयोध्या, झांसी, रामपुर, मैनपुरी, आजमगढ़, आगरा, रायबरेली, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं। इस दौरान सुबह के समय बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

    यूपी में कल मौसम कैसा रहेगा

    यूपी में भी 27 जनवरी को भारी बारिश और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

    जिन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है उनमें अयोध्या, लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, बिजनौर, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हरदोई,श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, अलीगढ़, मेरठ, बागपत और शामली जिले शामिल हैं।

    वहीं, कल यूपी के मौसम की बात करें तो रामपुर, बरेली, पीलीभीत, एटा, आगरा, मथुरा,हाथरस, हापुर, कानपुर, प्रयागराज, देवरिया और गोरखपुर में घने कोहरे छाए रहेंगे। कल लखनऊ में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा। सुबह के दौरान वाहन चलाते समय स्पीड पर कंट्रोल रखने की जरूरत है। खासकर हाईवे वाले एरिया में घने कोहरे से मुश्किलें ज्यादा खड़ी होने वाली हैं।

    बिहार में कल मौसम कैसा रहेगा

    बिहार में 28 जनवरी को मौसम का मिजाज बदलेगा और 6 से अधिक जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। जिन जिलों में बारिश होने वाली है उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज और सीतामढ़ी जिले शामिल हैं। पटना में कल अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं कल यानी 26 जनवरी को पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में शीतलहर चलने की चेतावनी है।

    शहर अधिकतम तापमान (26 जनवरी) न्यूनतम तापमान (26 जनवरी)
    दिल्ली 18°C 05°C
    मुंबई 28°C 24°C
    कोलकाता 27°C 18°C
    चेन्नई 28°C 25°C
    लखनऊ 21°C 10°C
    पटना 23°C 12°C
    रांची 25°C 12°C
    भोपाल 25°C 14°C
    जयपुर 19°C 07°C
    शिमला 12°C 02°C
    नैनीताल 18°C 07°C

    उत्तराखंड में कल मौसम कैसा रहेगा

    उत्तराखंड में 27 जनवरी और 28 जनवरी को मध्यम से भारी बारिश से मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। जिन जिलों में बारिश की चेतावनी है उनमें नैनीताल, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, मसूरी, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ जिले शामिल हैं।

    इस बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और ठंड फिर से बढ़ जाएगी। वहीं उत्तराखंड में कल यानी 26 जनवरी के मौसम की बात करें तो नैनीताल में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा। सुबह के समय 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

    हिमाचल में कल मौसम कैसा रहेगा

    हिमाचल में भी 27 जनवरी और 28 जनवरी को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिन जिलों में बारिश होगी उनमें शिमला, कांगड़ा, मनाली, कुल्लू, चंबा, सोलन और मंडी जिले शामिल हैं। यहां 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं, कल यानी 26 जनवरी के मौसम की बात करें तो शिमला और आसपास के जिलों में बादल छाए रहेंगे। कल शिमला में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

    जम्मू-कश्मीर में कल मौसम कैसा रहेगा

    जम्मू-कश्मीर में 27 और 28 जनवरी को मौसम बदलने वाला है। आईएमडी के मुताबिक 36 घंटे बाद से जम्मू, कठुआ, पुंछ,राजौरी, गुलमर्ग, उधमपुर और डोडा में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, इस दौरान 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं, कल यानी 26 जनवरी को कश्मीर के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय जमकर बर्फबारी की संभावना है। कल श्रीनगर का अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

    राजस्थान में कल मौसम कैसा रहेगा

    राजस्थान में भी 27 जनवरी को मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भारी संभावना है। वहीं 26 जनवरी के मौसम की बात करें तो जयपुर, जोधपुर, गंगापुर सिटी, केकड़ी, डीडवाना, माउंट आबू, कुचावना, फलौदी में घने कोहरे छाए रहेंगे। जयपुर में कल अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

    मध्य प्रदेश में कल मौसम कैसा रहेगा

    मध्य प्रदेश में भी 27 जनवरी को मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 से अधिक जिलों में बारिश हो सकती है। जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें भोपाल, रीवा संभाग, उज्जैन संभाग, ग्वालियर, इंदौर, धार, झबुआ, सतना और सीधी जिले शामिल हैं। कल यानी 26 जनवरी को मध्य प्रदेश का मौसम सामान्य रहेगा। कल भोपाल में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।