बीजेपी सांसद किस आधार पर कर रहे दावा
बीजेपी सांसद ने एक्स पर दो दस्तावेज भी पोस्ट किये। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, कांग्रेस पार्टी और चंदे का भ्रष्टाचार। जब संसद से यह पता चला कि 1960 से लेकर 1969 तक सभी व्यापारियों ने केवल कांग्रेस पार्टी को ही काम कराने के बदले चंदा दिया है। इसके बाद आनन-फानन में 1969 में कैश यानि ब्लैक मनी का उपयोग बढ़ाने के लिए कानून में संशोधन कर चेक बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि फिर 16 साल बाद 1985 में दुबारा कानून में बदलाव कर चेक और ब्लैक की बल्लेबाजी चालू कर दी। इतिहास ही चुनार का किला है।
नेहरू, इंदिरा गांधी पर लगाए थे आरोप
यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी सांसद ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा हो। इससे पहले 15 दिसंबर को निशिकांत दुबे ने पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया कि 1960 के दशक में उन्होंने अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) को हिमालय में नंदा देवी चोटी पर परमाणु शक्ति से चलने वाले निगरानी उपकरण लगाने की इजाजत दी थी। इसका मकसद कथित तौर पर चीन पर नजर रखना था।














