• Technology
  • कार का टायर बदलना हो या पुरानी फोटो खोजना, एक्सपर्ट से जानें Gemini का नया ‘पर्सनल इंटेलिजेंस’ कैसे करेगा मदद

    नई दिल्लीः अब तक हमने AI मॉडल्स को सवालों के जवाब देते, जानकारी खोजते या सलाह देते देखा है। लेकिन अब गूगल ने Gemini में एक नया फीचर पर्सनल इंटेलिजेंस लॉन्च किया है। इसका मतलब है कि अब Gemini सिर्फ ‘सब कुछ जानने वाला’ नहीं रहेगा, बल्कि ‘आपको जानने वाला’ असिस्टेंट बनेगा। पर्सनल इंटेलिजेंस एक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 20, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्लीः अब तक हमने AI मॉडल्स को सवालों के जवाब देते, जानकारी खोजते या सलाह देते देखा है। लेकिन अब गूगल ने Gemini में एक नया फीचर पर्सनल इंटेलिजेंस लॉन्च किया है। इसका मतलब है कि अब Gemini सिर्फ ‘सब कुछ जानने वाला’ नहीं रहेगा, बल्कि ‘आपको जानने वाला’ असिस्टेंट बनेगा। पर्सनल इंटेलिजेंस एक ऐसा सिस्टम है, जिसे आप Gemini को Gmail, गूगल फोटोज, यूट्यूब, सर्च जैसे गूगल ऐप्स से जोड़ सकते हैं। जब आप इसे जोड़ते हैं, तो Gemini आपके ही पुराने ईमेल, फोटो, विडियो और सर्च हिस्ट्री के आधार पर ज्यादा काम की और निजी मदद देगा।

    आपके काम कैसे करेगा आसान

    मान लीजिए, आप किसी दुकान पर खड़े हैं और अचानक आपको अपनी कार की कोई जानकारी याद नहीं आ रही, जैसे टायर का साइज या गाड़ी का मॉडल। आमतौर पर आप या तो फोन में ढूंढेंगे या घर जाकर देखेंगे। लेकिन अगर पर्सनल इंटेलिजेंस को ऑन कर रखा है, तो Gemini आपके पुराने ईमेल और फोटो देखकर तुरंत उस जानकारी के बारे में बता देगा।

    गूगल लैब, Gemini और AI स्टूडियो के वाइस प्रेजिडेंट जोश वुडवर्ड (Josh Woodward) ने एक उदाहरण देकर बताया कि टॉम अपनी फैमिली के साथ मिनीवैन से चलते हैं। एक दिन टॉम को टायर बदलवाने थे। दुकान पर पहुंचे तो उन्हें टायर का साइज याद नहीं था। उन्होंने Gemini से पूछा। Gemini ने सिर्फ उनकी गाड़ी के टायर का साइज नहीं बताया, बल्कि ये भी सुझाया कि रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए कौन सा टायर सही रहेगा और लॉन्ग ड्राइव के लिए कौन सा बेहतर है। Gemini ने Google Photos देखकर यह भी समझ लिया कि वह परिवार अक्सर रोड ट्रिप पर जाता है। यानी पर्सनल असिस्टेंट से सिर्फ जानकारी नहीं मिली, बल्कि परिस्थिति के हिसाब से सलाह भी मिली।

    प्राइवेसी की चिंता जरूरी, पर यहां नहीं

    पर्सनल इंटेलिजेंस में सबसे बड़ी प्राइवेसी को लेकर चिंता होती है। लेकिन गूगल के इस अपडेट के साथ प्राइवेसी की चिंता नहीं है। पहली बात कि पर्सनल इंटेलिजेंस खुद से चालू नहीं होता है, इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार शुरू या बंद कर सकते हैं। यह भी तय कर सकते हैं कि कौन सा ऐप इससे कनेक्ट किया जाए या कौन सा नहीं। आपकी फोटो, विडियो, ईमेल में जो जानकारी है, Gemini उसे कहीं बाहर नहीं भेजता है।

    यानी आपका डेटा पहले से Google में सुरक्षित है, वहीं रहकर Gemini सिर्फ आपकी मदद के लिए उसका इस्तेमाल करेगा। गूगल आपके इस डेटा से AI को ट्रेन भी नहीं करेगा। हालांकि अभी यह पर्सनल असिस्टेंट बीटा वर्जन में है, यानी पूरी तरह परफेक्ट नहीं है। कई बार Gemini जरूरत से ज्यादा अंदाजा लगा सकता है। अगर गोल्फ कोर्स की कई सारी फोटो है तो Gemini मान सकता है कि आपको गोल्फ पसंद है। ऐसे में उसे बता देंगे कि मुझे गोल्फ पसंद नहीं तो आगे से गलत जवाब नहीं मिलेगा।

    कैसे कर सकते हैं इस्‍तेमाल?

    पर्सनल इंटेलिजेंस को अभी अमेरिका के गूगल AI प्रो या AI अल्ट्रा सब्सक्राइवर के लिए शुरू किया गया है। ऑफिस, बिजनेस, कंपनी या एजुकेशन अकाउंट के लिए यह अभी उपलब्ध नहीं है। भारत समेत दूसरे देशों में भी इसे जल्द ही रोलआउट की तैयारी है। भारत में रोलआउट होने पर Gemini ऐप खोलें। इसमें सेटिंग्स पर जाएं और पर्सनल इंटेलिजेंस पर टैप करना होगा। पर्सनल इंटेलिजेंस पर टैब करने के बाद कनेक्टेड ऐप्स जैसे Gmail, फोटोज को जोड़ सकते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।