‘किंग’ की रिलीज डेट और नया टीजर
‘किंग’ इस साल 24 दिसंबर को क्रिसमस पर रिलीज होगी। ‘किंग’ के टीजर सी शुरुआत होती है, शाहरुख को बर्फीले पहाड़ों के बीच चोटी पर खड़े होकर चीखते हुए दिखाया जाता है। वह जख्मी हालत में हैं। और फिर एक शीशे तोड़ते हुए एक बिल्डिंग में कूदते दिखाए जाते हैं। सीने पर गहरे जख्म हैं। शरीर और चेहरा खून से लथपथ है और आंखों में गुस्से की ज्वाला।
आंखों में खूंखारपन और गुस्से के आग
फिर एक सीन आता है, जिसमें शाहरुख जोर से चिल्लाते हुए किसी को मुक्के से मारते नजर आ रहे हैं। आंखों में खूंखारपन साफ नजर आ रहा है। टीजर के आखिर में शाहरुख की आवाज आती है- डर नहीं दहशत हूं।’
24 दिसंबर को क्रिसमस पर रिलीज होगी ‘किंग’
‘किंग’ के इस टीजर ने वाकई फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं और अब तो इसकी रिलीज डेट सामने आ गई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। ‘किंग’ 24 दिसंबर को रिलीज है और उससे 6 दिन पहले यानी 18 दिसंबर को ‘अवेंजर्स डूम्सडे’ थिएटर्स में रिलीज होगी। यानी शाहरुख खान इस बार ‘अवेंजर्स डूम्सडे’ से सीधी टक्कर लेने वाले हैं।
साल 2026 में कई बड़ी फिल्में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर मनेगी दिवाली!
इस साल की शुरुआत ‘बॉर्डर 2’ जैसी धमाकेदार फिल्म के साथ हो चुकी है और आने वाले वक्त में कई बड़ी फिल्में थिएटर्स में दस्तक देने वाली हैं। यानी पूरे साल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ एक्शन और मसालेदार फिल्मों का जलवा रहेगा। पौराणिक कथाओं पर बनी फिल्में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी।
यहां देखिए ‘किंग’ का नया टीजर और रिलीज डेट:
‘किंग’ मूवी की कास्ट
‘किंग’ में शाहरुख खान के अलावा उनकी बेटी सुहाना खान, सुनील ग्रोवर, दीपिका पादुकोण, अभय वर्मा, अरशद वारसी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और राघव जुयाल भी हैं। चर्चा है कि ‘किंग’ में रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, सौरभ शुक्ला, अक्षय ओबेरॉय और करणवीर मल्होत्रा भी हैं, पर अभी इनके नामों की पुष्टि नहीं की गई है।














