कियारा आडवाणी ने सोमवार (5 जनवरी) को अपनी बेटी सरायाह का पहला वीडियो पोस्ट किया। इसमें वो अपनी बेटी को मैगजीन में छपी अपनी फोटो को दिखा रही हैं। वो अपनी बेटी से प्यार से कहती हैं, ‘क्या तुम मम्मी की मैगजीन पढ़ना चाहती हो? मम्मा कहां हैं?’ फिर वो कुछ पन्ने पलटने के बाद कहती हैं, ‘ये रही मम्मा।’
कियारा आडवाणी का वीडियो
इस वीडियो में कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की बेटी का चेहरा तो नहीं दिखा है। पर वो अपने नन्हे-नन्हे हाथों से मैगजीन छूने की कोशिश जरूर करती है। इस वीडियो के साथ कियारा ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं और मेरी छोटी बेटी मंडे मैगजीन को पढ़ने का लुत्फ उठा रहे हैं।’
सरायाह के नाम के पीछे का अर्थ
सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सरायाह का अर्थ है- भगवान की प्रिंसेस। ये हिंदी में नहीं, बल्कि अनोखा नाम है जो पूर्वी देशों से आया है। ये हिब्रू नाम है।
सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी
सिड और कियारा ने साल 2021 में ‘शेरशाह’ फिल्म में साथ काम किया था। तभी दोनों को एक-दूजे से प्यार हुआ। कई साल की डेटिंग के बाद उन्होंने फरवरी 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में शादी कर ली।













