सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा ने फिल्म का इंट्रोडक्टरी टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर देखने के बाद मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि गीतू मोहनदास महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं। कोई भी मेल डायरेक्टर इस महिला के सामने मर्द नहीं है। मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग की है।’
‘टॉक्सिक’ का टीजर
टॉक्सिक के टीजर में यश को राया के रोल में दिखाया गया है, जो एक तेजतर्रार गैंगस्टर है। टीजर की शुरुआत एक अंतिम संस्कार से होती है, जहां कई सारे आदमी अपने किसी के खोने का शोक मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं। परिवार का सबसे बड़ा अपने आदमियों को इलाके को सुरक्षित करने का आदेश देता है ताकि अंतिम संस्कार शांति से संपन्न हो सके।
‘टॉक्सिक’ के टीजर में गैंगस्टर बने यश
हालांकि, तभी एक कार कब्रिस्तान में आकर टकराती है, जिसके अंदर यश, राया के रोल में मौजूद होते हैं। वह पूरे माहौल को तहस-नहस कर देते हैं और हर जगह तबाही मचा देते हैं, अंत में ‘डैडी बैक होम’ कहते हुए पूरी जगह को आग लगा देते हैं।
‘टॉक्सिक’ की कास्ट और रिलीज डेट
इससे पहले, फिल्ममेकर्स ने फिल्म की स्टारकास्ट के पहले लुक को दिखाया था, जिनमें नादिया के रूप में कियारा आडवाणी, गंगा के रूप में नयनतारा, रेबेका के रूप में तारा सुतारिया, मेलिसा के रूप में रुक्मिणी वसंत और एलिजाबेथ के रूप में हुमा कुरैशी हैं। फिल्म की शूटिंग कन्नड़ और अंग्रेजी में एक साथ की जा रही है और इसे हिंदी, मलयालम, तेलुगू और तमिल सहित छह भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म 19 मार्च, 2026 को रिलीज के लिए तैयार है।














