• Technology
  • कीबोर्ड में F और J बटन पर क्‍यों लगा होता है न‍िशान? 23 साल पहले कराया गया था इस आइडिया का पेटेंट

    Keyboard F and J Marking Line Use: चाहे आप एक डेस्‍कटॉप यूजर हों या फ‍िर लैपटॉप यूजर, क्‍या आपने अपने सिस्‍टम के कीबोर्ड पर एक चीज नोटिस की है। क्‍या आपने अपने लैपटॉप के कीबोर्ड पर F और J बटन में उभरी हुई लाइन (मार्किंग लाइन) को देखा है? बहुत से लोगों ने इस पर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 24, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Keyboard F and J Marking Line Use: चाहे आप एक डेस्‍कटॉप यूजर हों या फ‍िर लैपटॉप यूजर, क्‍या आपने अपने सिस्‍टम के कीबोर्ड पर एक चीज नोटिस की है। क्‍या आपने अपने लैपटॉप के कीबोर्ड पर F और J बटन में उभरी हुई लाइन (मार्किंग लाइन) को देखा है? बहुत से लोगों ने इस पर ध्‍यान नहीं दिया होगा, लेकिन 23 साल पहले साल 2002 में इस आइडिया का पेटेंट करा लिया गया था। कीबोर्ड पर ‘F’ और ‘J’ बटनों इन निशानों का मतलब है टच टाइपिंग करने वालों को मदद करना। आइए जानते हैं कीबोर्ड में इन लाइनों का क्‍या इस्‍तेमाल है।

    टच टाइप‍िंग में आते हैं काम

    एक र‍िपोर्ट के अनुसार, जो लोग टच टाइपिंग करते हैं यानी बिना कीबोर्ड देखे उस पर उंगलियों को सही जगह रखते हैं, उन्‍हें इन निशानों से उंगलियों को सही बटन के ऊपर रखने में मदद मिलती है। आम जिंदगी में ये बात महसूस नहीं होती, क्‍योंकि हम टाइपिंग करते-करते उसके आदी बन जाते हैं और ज्‍यादातर लोगों को ‘F’ और ‘J’ बटनों के इन निशानों के बारे में पता भी नहीं होता है। ये न‍िशान कीबोर्ड में ‘होम रो’ यानी बीच वाली पंक्ति में होते हैं। यही वह जगह होती है, जहां टाइपिंग के दौरान उंगलियां बार-बार आती हैं।

    बढ़ती है टाइपिंग की स्‍पीड

    जो भी व्‍यक्‍त‍ि इन दो निशानों को आधार बनाकर टाइपिंग करना सीखता है, उसकी टाइपिंग स्‍पीड तेज होती है। टाइपिंग में गलती की गुंजाइश कम होती है और उंगलियों को ज्‍यादा थकावट भी नहीं होती। इसके अलावा टाइपिंग के दौरान लैपटॉप के साथ पोश्‍चर भी बेहतर बनता है। कलाइयों में तनाव कम होता है। ऐसे लोग जो देख नहीं सकते, उन्‍हें भी यह न‍िशान टाइप‍िंग के दौरान मदद करते हैं।

    कहा जाता है ‘टेक्‍सटाइल मार्कर’

    कीबोर्ड में दिखने वाले न‍िशानों को ‘टेक्‍सटाइल मार्कर’ कहा जाता है। किसी भी कीबोर्ड डिजाइन में इनका खास खयाल रखा जाता है। QWERTY कीबोर्ड में आमतौर पर बायीं उंगली को ‘F’ बटन पर और दायीं उंगली को ‘J’ बटन पर रखा जाता है। इनमें लगे न‍िशान छूने से उस जगह का पता चल जाता है, जहां उंगल‍ियां रखकर टाइपिंग की जाती है। इस तरह के एक लेआउट तैयार होता है, जिसमें बायें हाथ को A, S, D, F उंगली पर और दायें हाथ को J, K, L बटनों पर रखा जाता है। तो अगली बार जब कोई आपसे पूछे क‍ि कीबोर्ड में F और J बटनों पर बने न‍िशान का मतलब क्‍या है? उसे बारीकी से समझा दीजिएगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।