ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने ‘एचटी सिटी’ से बात करते हुए सीधे तौर पर इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, ‘कृष 4 में रजत बेदी की एक्टिंग की खबर पूरी तरह से झूठी है। किसी भी अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है।’
रजत बेदी ने ‘कोई… मिल गया’ में किया था काम
मालूम हो कि रजत बेदी का रोशन परिवार से पुराना रिश्ता है। इससे पहले वो ‘कोई… मिल गया (2003) में ग्रे शेड किरदार में नजर आए थे। इसी फिल्म ने ‘कृष यूनिवर्स’ की नींव रखी थी।
डायरेक्टर बनेंगे ऋतिक रोशन
‘कृष 4’ ऋतिक रोशन के लिए खास होने वाली है, क्योंकि इससे वो डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखेंगे। सुपरहीरो सीरीज की पिछली फिल्मों का निर्देशन उनके पिता राकेश रोशन ने किया था।
2003 में आई थी पहली फिल्म
सबसे पहले साल 2003 में ‘कोई… मिल गया’ फिल्म आई। इसमें ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा सहित कई सितारे नजर आए। इसका निर्देशन राकेश रोशन ने किया था। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद राकेश रोशन ने ‘कृष’ बनाई, जो साल 2006 में आई। इसमें ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह, शरत सक्सेना और मानिनी मिश्रा भी थे। इस फिल्म के भी सुपरहिट होने के बाद 2013 में ‘कृष 3’ रिलीज हुई। इसे भी राकेश रोशन ने ही प्रोड्यूस किया। इसमें विवेक ओबेरॉय और कंगना रनौत की भी एंट्री हुई थी।













