गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, आईपीएस अधिकारी मुकेश सिंह (1996 बैच) को शुक्रवार को लद्दाख का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया। उन्होंने एस डी सिंह जामवाल की जगह ली है, जिनका तबादला अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है।
मुकेश सिंह को लद्दाख की कमान
वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में तैनात मुकेश सिंह को लद्दाख में पुलिस प्रतिष्ठान का कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है। सिंह मूल रूप से जम्मू कश्मीर कैडर से थे, जिसका अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर में विलय कर दिया गया था।
जम्मू रेंज के आईजी रह चुके हैं मुकेश सिंह
आईटीबीपी में शामिल होने से पहले मुकेश सिंह ने जम्मू रेंज के महानिरीक्षक और बाद में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्य किया था। सिंह ने एस डी सिंह जामवाल का स्थान लिया है। जामवाल 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अरुणाचल प्रदेश पुलिस के प्रमुख के रूप में उन्हें स्थानांतरित किया गया है।
जामवाल 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद मोहन की जगह लेंगे। आनंद को दिल्ली में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है, जहां उन्हें संभवतः दिल्ली पुलिस में समायोजित किया जाएगा।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह आदेश सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद जारी किया गया है। संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को इसकी सूचना दे दी गई है। यह फेरबदल AGMUT कैडर में शीर्ष पुलिस नेतृत्व के स्तर पर महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।













