मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सॉनमोबिल के सीईओ डैरेन वुड्स ने अधिकारियों से साफ-साफ कहा कि वेनेज़ुएला में ट्रेड करना असंभव है। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के हटने के बाद वहां अफरातफरी का माहौला है। माना जा रहा है कि अगले कई साल तक वहां यही स्थिति रहने वाली है। वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है। लेकिन वुड्स ने कहा कि वहां कई कानूनी और व्यावसायिक ढांचे स्थापित करने होंगे। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि कंपनियों को वहां अपने निवेश पर किस तरह का रिटर्न मिलेगा।
वेनेजुएला संकटः भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर क्या होगा असर?
इंडस्ट्री की डिमांड
बैठक में मौजूद कई अन्य कंपनियों के अधिकारियों ने भी वेनेजुएला में निवेश का कोई ठोस वादा नहीं किया। उनका कहना था कि तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए कई साल लग जाएंगे और इस काम को शुरू करने से पहले इंडस्ट्री को व्यापक सुरक्षा और वित्तीय गारंटी चाहिए। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सरकार सिक्योरिटी की गारंटी देने को तैयार हे लेकिन वह ऑयल प्रोजेक्ट्स के लिए पैसे नहीं दे सकती। वेनेजुएला का तेल उत्पादन का तरीका दशकों पुराना है और प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए भारी निवेश की जरूरत है।
जाने-माने तेल निवेशक और ट्रंप के समर्थक हेरोल्ड हैम ने कहा कि वेनेजुएला में काफी चुनौतियां हैं। बहुत बड़ा निवेश करने की जरूरत है, इस पर हम सब सहमत हैं और निश्चित रूप से हमें इसे पूरा करने के लिए समय चाहिए। इंडस्ट्री की ओर से मिली इस ठंडी प्रतिक्रिया से वेनेजुएला में ट्रंप के हस्तक्षेप को और जटिलता का सामना करना पड़ सकता है। ट्रंप वेनेजुएला के राजनीतिक नेतृत्व और तेल-आधारित अर्थव्यवस्था दोनों को बदलना चाहते हैं।
वेनेजुएला पर अब नहीं करूंगा दूसरा हमला, ट्रंप ने अचानक क्यों बदला मन, 100 बिलियन निवेश का भी ऐलान
ट्रंप की दलील
ट्रंप ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि वेनेजुएला की अंतरिम नेता डेल्सी रोड्रिगेज अमेरिकी कंपनियों को देश में वापस लाने के उनके प्रयासों में मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला जल्द ही इतना स्थिर हो जाएगा कि कंपनियां लंबी अवधि का निवेश कर सकेंगी। उन्होंने देश के विशाल तेल भंडार की खूबियां बताईं और कंपनियों से इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा, “अगर आप नहीं जाना चाहते हैं, तो बस मुझे बता दें, क्योंकि मेरे पास 25 लोग हैं जो आज यहां नहीं हैं और जो आपकी जगह लेने को तैयार हैं।”












