स्टेबिन बेन कौन हैं, जो कृति सेनन के जीजा बनने वाले हैं, क्या करते हैं और कितनी नेट वर्थ है, यहां जानिए सब:
प्लेबैक सिंगर, अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में मचाया था धमाल
स्टेबिन बेन पॉपुलर प्लेबैक और पॉप सिंगर हैं। वह लाइव परफॉर्मर भी हैं। यही नहीं, स्टेबिन बेन पॉपुलर वेडिंग परफॉर्मर भी हैं और अब तक दुनियाभर में 1000 से अधिक शोज कर चुके हैं। उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में भी परफॉर्म किया था।
‘बैटल ऑफ गलवान’ में गाया गाना, 2021 में ऐसे मिली थी पॉपुलैरिटी
स्टेबिन बेन को साल 2021 में तब पॉपुलैरिटी मिली थी, जब उनका गाना ‘थोड़ा थोड़ा प्यार’ वायरल हो गया था। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे। यह गाना उस साल का सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला गाना बन गया था। अब स्टेबिन बेन ने सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में ‘मेरा देश मेरी जान है’ गाना गाया है, जो फिल्म के टीजर में भी है।
शादियों में भी करते हैं परफॉर्म, 18 अवॉर्ड्स जीत चुके स्टेबिन बेन
प्लेबैक सिंगिंग के अलावा स्टेबिन बेन शादियों में परफॉर्म करते हैं। उन्होंने कई कॉर्पोरेट इवेंट्स और कॉलेज फेस्टिवल्स में भी परफॉर्म किया है। स्टेबिन बेन मलयाली क्रिश्चियन परिवार में पैदा हुए थे। वह भोपाल के रहने वाले हैं और वहां के कार्मेल कॉनवेंट को-एड स्कूल में पढ़े। स्कूल में पढ़ते समय ही स्टेबिन बेन ने सिंगर बनने का फैसला कर लिया था। साल 2017 में वह मुंबई शिफ्ट हो गए और सिंगिंग में करियर बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत शुरू कर दी। वह अपने अभी तक के करियर में 18 अवॉर्ड्स जीत चुके हैं।
स्टेबिन बेन की तगड़ी कमाई
कमाई की बात करें, तो स्टेबिन बेन फिल्मों में गानों के अलावा लाइव शोज, प्लेबैक सिंगिंग, मार्केटिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से तगड़ी कमाई करते हैं। उनकी नेट वर्थ कितनी है, इसकी जानकारी तो नहीं मिली है, पर बताया जाता है कि कमाई करोड़ों में है। वह एक शो के लिए 1-5 लाख रुपये फीस लेते हैं। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि इवेंट क्या है और किस जगह पर है, कितनी देर का है और इसके लिए किन चीजों की जरूरत होगी।
स्टेबिन बेन की कहां-कहां से कितनी कमाई?
‘हायर4इवेंट’ के मुताबिक, स्टेबिन बने कॉर्पोरेट इवेंट्स में परफॉर्म करने के लिए 20 लाख से अधिक और शादियों में परफॉर्म करने के लिए 22-30 लाख रुपये चार्ज करते हैं। वहीं एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए वह 7-8 लाख रुपये लेते हैं। यानी इंस्टाग्राम से भी स्टेबिन बेन की तगड़ी कमाई होती है। हालांकि, ये आंकड़े इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक हैं, और इनकी पुष्टि नहीं की जा सकती।













