फिलहाल सोनल 34 साल की हैं और उन्होंने 13 साल की उम्र में ही डोरेमॉन के लिए डबिंग शुरू कर दी थी। अब डोरेमॉन पूरे 37 साल बाद खत्म हो रहा है। 90’s के बच्चों की यादों में इस कार्टून की भी खास जगह है। जो बच्चे इसे देखकर बड़े हुए हैं, वो इसके खत्म होने की खबर से पुराने दौर में एक बार फिर से चले गए। इसी कार्टून कैरेक्टर के पीछे की आवाज हैं सोनल कौशल।
स्कूल में छिपाकर रखा था प्रोफेशन
एक इंटरव्यू में सोनल ने बताया, ‘मैं स्टूडियो में घंटों बिताती थी। मैंने स्कूल में अपनी इस जिंदगी को छुपाकर रखा था क्योंकि मैं लोगों का ध्यान अपनी ओर नहीं करना चाहती थी।’ यह राज काफी समय तक छिपा रहा। लेकिन एक दिन उनके पिता उन्हें स्कूल से लेने आए और उन्होंने सबको बता दिया। उन्होंने बताया, ‘अगले दिन सुबह की असेंबली में प्रिंसीपल ने इसकी घोषणा कर दी। मेरे क्सासमेट्स हैरान रह गए।’
सोनल की 4 साल की बेटी भी
सोनल की अब एक 4 साल की बेटी है। उनका कहना है कि उन्हें राइमिंग वीडियो देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि सारे किरदार उनकी बेटी के दिल में बस गए हैं। दरअसल, सोनल ने 8 साल की उम्र में ही वॉइस आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका पहला मशहूर किरदार डोरेमॉन है, जिसे उन्होंने 2005 से आवाज देना शुरू किया था। इस किरदार के लिए उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला है। इसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर ‘द मोटर माउथ’ नाम से एक चैनल शुरू किया।
सोनल कौशल ने इन कार्टून्स में दी आवाज
डोरेमॉन के अलावा, सोनल कौशल ने ‘छोटा भीम’ से भीम, ‘शिनचैन’, ‘द पॉवरपफ गर्ल्स’ से बबल्स, ‘द ग्रिम एडवेंचर्स ऑफ बिली एंड मैंडी’ से मैंडी, ‘बैटमैन: द एनिमेटेड’ सीरीज से हार्ली क्विन, ‘पोकेमॉन’ से पिकाचू, ‘इनक्रेडिबल्स 2’ से वायलेट और ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ से सीता को आवाज दी है। सोनल कौशल ने ‘थोर: लव एंड थंडर’, ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’, स्कारलेट जॉनसन की फिल्म ‘हर’ और एमी जैक्सन की फिल्म ‘फ्रीकी अली’ में भी अपनी आवाज दी है।














