क्या ईरान में स्टारलिंक काम कर सकता है?
ईरान में स्टारलिंक की सेवाएं आधिकारिक रूप से अभी शुरू नहीं हैं। स्टारलिंक की वेबसाइट पर जब हमने उपलब्धता के बारे में जानकारी ली, तो मैप से पता चला कि ईरान में अभी स्टारलिंक का नेटवर्क नहीं है। आसान भाषा में समझाएं तो ईरान में ऑफिशियली अभी स्टारलिंक का सैटेलाइट इंटरनेट काम नहीं करता। कंपनी ने ईरान से जुड़े रिचार्ज प्लान या किट की कीमत भी अनाउंस नहीं की है।
क्या ईरान के लोगों के पास स्टारलिंक की किट है?
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरान में बहुत सारे लोग स्टारलिंक की किट इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने अपने घरों में स्टारलिंक के डिश एंटीना लगवाए हुए हैं और सैटेलाइट इंटरनेट को इस्तेमाल कर रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की सरकार सैटेलाइट इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को ढूंढ रही है। उनके डिश एंटीना को जब्त किया जा रहा है।
ईरान में स्टारलिंक बैन, तो डिश एंटीना कहां से आए?
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरान में स्टारलिंक किट की स्मगलिंग की जाती है। दुबई से छोटी नावों के जरिए या फिर ईरान से लगती सीमा के जरिए चोरी-छुपे स्टारलिंक किट को खरीदा जाता है। जो लोग स्टारलिंक का इस्तेमाल करते हैं वो इसे दुनिया की नजरों से बचाकर रखते हैं। बहुत भरोसेमंद को ही बताया जाता है कि स्टारलिंक की किट इस्तेमाल हो रही है। ईरान की सरकार की नजर में देश में ये किट पूरी तरह से अवैध हैं।
ईरान में इंटरनेट की मौजूदा स्थिति
नेटब्लॉक्स के डेटा के अनुसार, ईरान में इंटरनेट बंद हुए 108 घंटे गुजर चुके हैं। लोग मोबाइल कनेक्टिविटी से पूरी तरह दूर हैं। सोमवार को रिपोर्टों में पता चला था कि ईरान ने स्टारलिंक की कनेक्टिविटी को भी जाम किया है जिससे सैटेलाइट इंटरनेट भी अच्छी तरह से काम नहीं कर पा रहा है।















