तेल पर असर को लेकर बोले शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा हां, लेकिन हम वेनेजुएला से ज्यादा तेल नहीं खरीद रहे हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसका हम पर बहुत ज्यादा असर पड़ेगा। हालांकि, ये सब ट्रंप प्रशासन के तहत हो रहे नए डेवलपमेंट्स का हिस्सा हैं, जिनके बारे में बाकी दुनिया को पता होना चाहिए।
उन पर रिएक्शन देना चाहिए और अगर जरूरी हो तो कोई दूसरा सॉल्यूशन निकालना चाहिए, जिसके लिए हम अभी 2 अप्रैल की डेडलाइन के लिए कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर की लंबे समय से अनदेखी की जा रही है, और अब जंगल का कानून चल रहा है।
शायना एनसी बोलीं- भारत और वेनेजुएला का संबंध हमेशा से मजबूत रहा
शिवसेना नेता शायना एनसी ने कहा कि यह मामला बेहद चिंताजनक है और कोई भी देश दुनिया को धमकाने का जोखिम नहीं उठा सकता। उन्होंने कहा कि भारत ने वेनेजुएला के साथ हमेशा सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे हैं और वर्षों से मजबूत राजनयिक संबंध कायम रखे हैं। यह एक गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि भारत ने लैटिन अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के साथ संबंधों को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाया है।
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अमेरिकी कार्रवाई को साम्राज्यवादी शैली की राजनीति की वापसी बताया। उन्होंने कहा, “क्रूज मिसाइल द्वारा सत्ता परिवर्तन, युद्धपोत द्वारा स्थापित लोकतंत्र, और स्व-घोषित सिद्धांत के तहत संप्रभुता का पुनर्लेखन? यह नेतृत्व नहीं है।














