• Entertainment
  • क्या शादीशुदा हैं दिलजीत दोसांझ? कौन हैं पत्नी संदीप कौर और बेटा, कहां रहते हैं, यहां जानिए सबकुछ

    दिलजीत दोसांझ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। पंजाब के एक साधारण से परिवार में जन्मे दिलजीत दोसांझ आज एक ग्लोबल स्टार बन चुके हैं। दुनियाभर में उनके करोड़ों फैंस हैं। उनके गाने खूब पसंद किए जाते हैं। दिलजीत दोसांझ के करियर और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो हर कोई जानता है, पर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 6, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    दिलजीत दोसांझ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। पंजाब के एक साधारण से परिवार में जन्मे दिलजीत दोसांझ आज एक ग्लोबल स्टार बन चुके हैं। दुनियाभर में उनके करोड़ों फैंस हैं। उनके गाने खूब पसंद किए जाते हैं। दिलजीत दोसांझ के करियर और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो हर कोई जानता है, पर उनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। मसलन, क्या दिलजीत दोसांझ शादीशुदा हैं? दिलजीत दोसांझ की पत्नी का क्या नाम है? क्या दिलजीत दोसांझ के बच्चे हैं? गूगल पर भी लोग इसी बारे में सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं।

    दिलजीत दोसांझ ने पिछले साल एक कॉन्सर्ट में मां से मिलवाया था, पर बाकी किसी सदस्य को न तो मिलवाया है और ना ही कभी उनके बारे में बात की है। हालांकि, एक बार दिलजीत के दोस्त ने नाम ने बताने की शर्त पर सिंगर की पत्नी और बच्चे के बारे में खुलासा किया था। दिलजीत की पत्नी कौन है और उनके कितने बच्चे हैं? यहां सिंगर के बर्थडे पर बता रहे हैं। दिलजीत 6 जनवरी को 42 साल के हो गए हैं।

    दोस्त ने खोला था दिलजीत दोसांझ की शादी और पत्नी का राज

    दिलजीत दोसांझ अपनी पर्सनल लाइफ को भले ही सीक्रेट रखते हैं, पर उनके दोस्तों ने बताया था कि सिंगर की एक पत्नी है, जो इंडो-अमेरिकन है और दोनों का एक बेटा भी है। यह भी बताया गया था कि पत्नी और बेटा अमेरिका में रहते हैं। दिलजीत दोसांझ के बचपन के गांव के सरपंच मक्खन सिंह ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया था कि सिंगर के पिता पंजाब रोडवेज में बस ड्राइवर थे। जब दिलजीत 11 साल के थे, तो उन्हें मामा के यहां रहने भेज दिया गया था। वहीं, पत्नी और बेटे को लेकर रिपोर्ट में एक दोस्त के हवाले से कहा गया था, ‘बेहद निजी व्यक्ति होने के कारण उनके परिवार के बारे में बहुत कम जानकारी है, लेकिन दोस्तों का कहना है कि उनकी पत्नी इंडो-अमेरिकन है और उनका एक बेटा है। उनके माता-पिता लुधियाना में रहते हैं।’

    पत्नी का नाम संदीप कौर, सामने आई थी एक तस्वीर

    वहीं, ‘बॉलीवुडशादीज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ की पत्नी का नाम संदीप कौर है। कुछ साल पहले ‘रेडिट’ पर दिलजीत दोसांझ की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह कथित पत्नी के साथ नजर आ रहे थे। तस्वीर में महिला ने लाल रंग का लहंगा और चूड़ा पहना था और हाथ में पर्स पकड़ा हुआ था। वहीं, दिलजीत ने लाल पगड़ी बांधी थी और उस महिला के साथ गुरुद्वारे में हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे थे।

    क्या इसलिए परिवार के बारे में छुपाते हैं दिलजीत दोसांझ?

    दिलजीत दोसांझ ने कभी यह स्वीकार नहीं किया कि वह शादीशुदा हैं या उनका कोई बेटा है। बताया जाता है कि ऐसा दिलजीत ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए किया है। करियर के शुरुआती दिनों में दिलजीत दोसांझ को अपने गाने ‘लक 28 कुड़ी दा’ के कारण जान से मारने की धमकियां मिलीं थीं। बताया जाता है कि तब दिलजीत के परिवार को भी निशाना बनाया गया था और कड़ा विरोध झेलना पड़ा था। इसके बाद, दिलजीत ने परिवार को भारत से बाहर भेज दिया और कभी किसी इंटरव्यू में उनके बारे में बात नहीं की।

    हुई थी तलाक की चर्चा, करीबी ने कहा था- दिलजीत और पत्नी की नहीं बनी

    वहीं, साल 2024 में ‘टाइम्स नाउ’ की एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि दिलजीत का पत्नी से 2017 में तलाक हो गया था और अब वो साथ नहीं रहते हैं। कपल के एक करीबी सोर्स ने तब बताया था कि दिलजीत और उनकी पत्नी न तो अब साथ हैं और ना ही उनके बीच अच्छे रिश्ते हैं। दोनों ने चीजें सुधारने की काफी कोशिश की, पर कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद दिलजीत और उनकी पत्नी ने तलाक लेने का फैसला किया।

    कियारा आडवाणी ने गलती से किया था दिलजीत के पिता होने का खुलासा

    हालांकि, 2019 में कियारा आडवाणी ने एक इंटरव्यू में गलती से खुलासा कर दिया था कि दिलजीत दोसांज एक बच्चे के पिता हैं। दरअसल, फीरीदून शहरयार ने एक इंटरव्यू में क्विज राउंड में कियारा, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और अक्षय कुमार से बच्चे से संबंधित एक सवाल पूछा था। उसके जवाब में कियारा ने कहा था, ‘ये सवाल तो मेरे लिए बहुत ही एजुकेशन टाइप है क्योंकि यहां पर सिर्फ मैं ही हूं, जिसका बच्चा नहीं है।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।