iphone 17 पर सोशल मीडिया में क्या दावा
जानेमाने टिप्सटर्स जैसे- अभिषेक यादव (ref.) व अन्य यह कह रहे हैं कि आईफोन 17 भारत में आज यानी 16 दिसंबर से महंगा हो सकता है। इन टिप्सटर्स का कहना है कि आईफोन 17 जिसे 82900 रुपये कीमत में लॉन्च किया गया था। उसके प्राइस करीब 7 हजार रुपये बढ़कर 89900 रुपये होने जा रहे हैं। आज़ाद हिन्द टेक के पास सोमवार को इससे जुड़ा स्क्रीनशॉट आया था। वह ऐपल की ऑफिशियल रिलीज जैसा लग रही था, जिसमें आईफोन 17 मॉडल के लिए प्राइस रिविजन नोटिफिकेशन का जिक्र था। इस स्क्रीनशॉट में आईफोन 17 की रिवाइज्ड एमएसपी यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस 89900 रुपये 17 दिसंबर से लागू होने की बात थी।
iphone 17 प्राइस पर ऐपल ने क्या बताया
आज़ाद हिन्द टेक ने iphone 17 की कीमत बढ़ने के दावों पर ऐपल का पक्ष जाना। हमने शेयर किए जा रहे स्क्रीनशॉट को कंपनी के ऑफिशियल तक पहुंचाया, जिसके बाद कंपनी ने कहा कि यह सरासर झूठ है। कंपनी ने स्क्रीनशॉट और प्राइस बढ़ने के दावों को गलत बताया है। हमने ऐपल इंडिया की वेबसाइट पर भी चेक किया है। वहां भी कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
खरीद रहे हैं नया आईफोन तो ध्यान दें
अगर आप नया आईफोन 17 खरीदने जा रहे हैं और ऐसी खबरें आपके कानों तक भी पहुंची हैं कि आज 16 दिसंबर से आईफोन 17 महंगा हो रहा है, तो याद रहे कि कंपनी ने अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है और कीमतें बढ़ने की खबरों को गलत बताया है। अगर किसी ऐपल स्टोर या थर्ड पार्टी विक्रेता की तरफ से आपसे आईफोन 17 के लिए अधिक पैसों की मांग की जाती है, तो बताएं कि अभी कीमतें नहीं बढ़ी हैं। हमारी नजर लगातार इस मामले पर बनी हुई है। अगर कीमतों में बढ़ोतरी हुई तो हम आपको अपडेटेड जानकारी देंगे।














