• Business
  • खत्म हो जाएगी LPG पर सब्सिडी! अब अमेरिका से आ रही गैस के मुताबिक होगा हिसाब-किताब

    नई दिल्ली: सरकार एलपीजी (LPG) सब्सिडी का हिसाब-किताब बदलने पर विचार कर रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले महीने अमेरिका के एक्सपोर्टर्स के साथ सप्लाई के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं। अभी तक सब्सिडी की गणना सऊदी कॉन्ट्रैक्ट प्राइस (CP) के आधार पर होती है। यह वेस्ट


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 30, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: सरकार एलपीजी (LPG) सब्सिडी का हिसाब-किताब बदलने पर विचार कर रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले महीने अमेरिका के एक्सपोर्टर्स के साथ सप्लाई के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं। अभी तक सब्सिडी की गणना सऊदी कॉन्ट्रैक्ट प्राइस (CP) के आधार पर होती है। यह वेस्ट एशिया से एलपीजी (LPG) सप्लाई के लिए एक स्टैंडर्ड रेट है। लेकिन अब, सरकारी तेल कंपनियों के अधिकारी चाहते हैं कि इस फॉर्मूले में अमेरिका के बेंचमार्क प्राइस और अटलांटिक महासागर के पार से आने वाले शिपमेंट के भारी-भरकम फ्रेट की लागत को भी शामिल किया जाए।

    ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका से एलपीजी तभी भारत के लिए सस्ती पड़ती है, जब सऊदी CP के मुकाबले दाम में इतनी छूट हो कि शिपिंग का खर्चा निकल जाए। अमेरिका से शिपिंग का खर्चा सऊदी अरब से आने वाले शिपमेंट के मुकाबले लगभग चार गुना ज्यादा होता है। पिछले महीने, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अमेरिका से सालाना 2.2 मिलियन मीट्रिक टन एलपीजी आयात करने के लिए एक साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट 2026 के लिए है।

    गैस सिलेंडर: नए साल से पहले सरकार का तोहफा? कम हो सकते हैं दाम, जानें क्या चल रही है तैयारी

    अभी कितनी है कीमत?

    यह भारत के सालाना एलपीजी आयात का लगभग 10% हिस्सा है। इससे पहले भी भारतीय कंपनियों ने अमेरिका से एलपीजी खरीदा था, लेकिन वह स्पॉट मार्केट से था। यह पहली बार है जब उन्होंने अमेरिका से सप्लाई के लिए कोई टर्म कॉन्ट्रैक्ट किया है। सरकार तय करती है कि सरकारी कंपनियां एलपीजी किस कीमत पर बेचेंगी। जब कंपनियां बाजार भाव से कम कीमत पर बेचकर नुकसान उठाती हैं, तो सरकार उन्हें इसकी भरपाई करती है। अब नए फॉर्मूले से सब्सिडी की गणना में बदलाव आ सकता है।

    दिल्ली में घरों में यूज होने वाले 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 853 रुपये है। इसमें आखिरी बार बदलाव 8 अप्रैल को हुआ था। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। इसी तरह दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1580.50 रुपये है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को इसकी कीमत में बदलाव करती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत अभी 62 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है। भारत अपनी जरूरत की 60 फीसदी एलपीजी आयात करती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।